×

कप्तान विराट कोहली ने Glenn Maxwell की पारी को बताया अलग, तारीफ में कही ये बात

ग्लेन मैक्सवेल ने हैदराबाद के खिलाफ 41 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसकी मदद से बैंगलोर ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 15, 2021, 03:25 PM (IST)
Edited: Apr 15, 2021, 03:25 PM (IST)

Indian Premier League 2021, Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की पारी अलग थी. मैक्सवेल ने हैदराबाद के खिलाफ 41 गेंदों पर 59 रन बनाए थे, जिसकी मदद से बैंगलोर की टीम 149 रन का लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर सकी थी. मैक्सवेल का पिछले तीन सीजन में यह पहला अर्धशतक था.

कोहली ने कहा, “मेरे ख्याल से हमारे लिए मैक्सवेल की पारी अलग थी. मैक्सवेल ने हमें लय प्रदान की और स्कोर 150 के करीब पहुंचाया.” उन्होंने कहा कि हैदराबाद ने जब अच्छी शुरुआत की तो उन्हें चिंता हो गई थी. हैदराबाद ने 16 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बना लिए थे लेकिन अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा.

TRENDING NOW

कोहली ने कहा, “पिच इतनी बेहतर कभी नहीं थी और इस मैच में दबाव में हमारी कोशिश सही रही. पुराने गेंद से पिच चुनौतीपूर्ण हो गई थी. मुझे भरोसा था कि हम यह मुकाबला जीत सकते हैं.” (भाषा)