Devbrat Bajpai
देवब्रत वाजपेयी क्रिकेटकंट्री हिंदी के साथ senior correspondent के पद पर कार्यरत हैं
Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - September 12, 2016 3:58 PM IST
टीम इंडिया नए सीजन की शुरुआत करने के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर कुल 17 टेस्ट मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड पहले से ही श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा कर चुका है और वे अपनी तैयारियां पुख्ता करने के लिए भारत भी आ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय चयनकर्ताओं ने ऐसी टीम का चुनाव किया है जिसमें वेस्टइंडीज गई टेस्ट टीम में से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है सिर्फ स्क्वाड को 17 खिलाड़ियों से घटाकर 15 खिलाड़ियों का कर दिया गया है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को कानपुर में शुरू होगा।
भारत एक बार फिर से विराट कोहली की कप्तानी और अजिंक्य रहाणे की उप- कप्तानी में खेलेगा। टीम के चयन के दौरान ओपनर शिखर धवन के बाहर होने के आसार थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर से मौका दिया है। गौतम गंभीर को एक बार फिर से दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन का इनाम नहीं मिला और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में मुख्य लोगों के ट्विटर पर रिएक्शन क्या हैं। आइए आपको रूबरू कराते हैं।
India have the option of playing 6 batsmen + keeper & 4 bowlers or 5 batsmen + 5 bowlers & keeper. Have given themselves enough options.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 12, 2016
हर्षा भोगले लिखते हैं, “भारत के पास 6 बल्लेबाज+कीपर और चार गेंदाबाजों या 5 बल्लेबाज+ 5 गेंदबाज और एक कीपर के साथ खेलने का विकल्प है। टीम इंडिया ने अपने आपको पर्याप्त विकल्प दिए हैं।”
#indvnz
Gambhir has coldwar with Dhoni as well as Kohli,his chances of playing for India ever again r very less https://t.co/S0BRDOlEIy— Sanjay Verma (@sanjayxo) September 12, 2016
संजय वर्मा लिखते हैं, “गंभीर का धोनी और कोहली के साथ कोल्ड वॉर चल रहा है, उनके भारत की तरफ से खेलने के मौके फिर से कम हैं।”
#indvnz Gambhir has coldwar with Dhoni as well as Kohli,his chances of playing for India ever again r very less https://t.co/S0BRDOlEIy — Sanjay Verma (@sanjayxo) September 12, 2016
दिवेश जैन लिखते हैं, “स्वार्थी चयन, अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ज्यादा कमीशन के लिए मौके देना बंद करो। हां, ये राजनीति और पैसे के कारण है, गौतम गंभीर को वापस लाओ।”
Why Gambhir has not been selected, he is in good form #INDvNZ
— Rahul (@ItsMeTheRahul) September 12, 2016
राहुल लिखते हैं, “गंभीर को सिलेक्ट क्यों नहीं किया गया, वह अच्छे फॉर्म में हैं।”
Gambhir and pankaj singh should have been given chance and they dropped shardul without giving him a chance in last series. #biased #INDvNZ — Varun Sharma (@VarunSharma08) September 12, 2016
वरुन शर्मा लिखते हैं, “गंभीर और पंकज सिंह को मौका दिया जाना चाहिए थे और उन्होंने शार्दुल को बिना मौका दिए ही बाहर कर दिया।”
It’s hard to understand on which basis Rohit is selected for NZ series…Shame on @BCCI u don’t deserve players like @GautamGambhir#INDvNZ
— Ankur (@achand82_ankur) September 12, 2016
अंकुर लिखते हैं, “इस बात को समझना थोड़ा मुश्किल है कि रोहि त को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किस आधार पर सिलेक्ट किया गया है… शर्म करो बीसीसीआई, तुम गौतम गंभीर जासे खिलाड़ियों के लायक नहीं हो।”
Why was Shardul Thakur dropped? LOL without playing a single game. #INDvNZ
— Mithil Wagh (@WaghMithil) September 12, 2016
मिथिल वाघ लिखते है, “शार्दुल को बाहर क्यों किया गया? वो भी बिना एक मैच खिलाए।”
Same Team India for #NZ series (minus Binny & Shardul). Still no place for Gautam Gambhir.#INDvNZ #Cricket
TRENDING NOW
— Chinmay Jawalekar
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.