×

भारतीय टी20 लीग 2018: केरल में खेले जा सकते हैं चेन्नई, बैंगलोर के घरेलू मैच

तमिलनाडु-कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी नदी विवाद के चलते मैचों का वेन्यू बदला जा सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 08, 2018, 08:05 PM (IST)
Edited: Apr 08, 2018, 08:05 PM (IST)

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी नदी विवाद का असर भारतीय टी20 लीग पर पड़ रहा है। इसके चलते चेन्नई और बैंगलोर में वाले भारतीय टी20 लीग के मैचों को केरल में आयोजित किया जा सकता है। इसका मतलब है कि चेन्नई और बैंगलोर फ्रेंचाइजी को अपने घरेलू मैच केरल के स्टेडियम में खेलने होंगे। केरल क्रिकेट एसोसिएशन के जयेश जॉर्ज ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बदलाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indian-t20-league-2018-match-3-kolkata-vs-bangalore-dinesh-karthik-wons-the-toss-opt-to-bowl-699459″][/link-to-post]

जॉर्ज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कल रात चेन्नई के सीईए केएस विश्वनाथन ने मुझसे इस बारे में बात की और आज बीसीसीआई और भारतीय टी20 लीग के अधिकारियों, जिसमें अमिताभ चौधरी और राजीव शुक्ला शामिल हैं ने भी मुझसे बात की। हमने तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में मैच आयोजित करने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। हम अगले कुछ दिनों में उनका फैसला सुनेंगे।”

TRENDING NOW

जॉर्ज ने आगे कहा, “केरल को अगर मैच आयोजित करने का मौका मिलता है तो ग्रीनफील्ड स्टेडियम इसके लिए सबसे सही वेन्यू रहेगा क्योंकि कोच्चि के स्टेडियम को तैयार करने में थोड़ा समय लग सकता है।” बता दें कि ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पिछले साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक टी20 मैच खेला गया था। अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन कर चुका ये मैदान भारतीय टी20 लीग के मैचों का आयोजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।