×

पंजाब बनाम राजस्थान: अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ पंजाब के खिलाफ मैच के साथ इंडियन टी20 लीग में वापसी कर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 25, 2019 7:41 PM IST

राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब के कप्तान अश्विन भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।

पंजाब टीम निकोलस पूरन क्रिस गेल, मुजीब उर रहमान और सैम कर्रन चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। वहीं राजस्थान भी जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स के रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर रही है। करुण नायर, वरुण चक्रवर्ती, एंड्रयू टाय आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 लीग में खेल रहे क्रिकेटर्स को जहां वो हैं वहीं मतदान का मौका मिले: अश्विन

पंजाब (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत।

TRENDING NOW

राजस्थान (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।