×

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल से नाराज हुए रोहित शर्मा! उनके बिना ही टीम बस हुई रवाना

एडिलेड से ब्रिस्बेन जाने के दौरान भारतीय टीम की बस बिना यशस्वी जायसवाल को लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 11, 2024 5:29 PM IST

Team Bus Leave Without Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन गाबा में होना है. इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया एडिलेड से ब्रिस्बेन पहुंच गई है.

हालांकि टीम के ब्रिस्बेन पहुंचने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एडिलेड के होटल से एयरपोर्ट जाने वाली टीम बस भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लिए बिना ही चली गई. यशस्वी के बिना टीम बस रोहित शर्मा की अनुमति से रवाना हुई. जिसके बाद यह बातें शुरू हो गई कि रोहित यशस्वी से नाराज हो गए हैं. हम आपको बताएंगे आखिर पूरा माजरा क्या है और क्यों टीम बस यशस्वी को लिए बिना निकल गई.

क्यों यशस्वी के बिना निकल गई टीम बस?

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यशस्वी के बिना टीम बस रवाना होने का कारण उनका देर होना था. टीम इंडिया को एडिलेड से एयरपोर्ट जाने के लिए होटल से सुबह 8.30 में रवाना होना था. सभी खिलाड़ियों को टीम बस पर 8.20 तक पहुंचना था. हालांकि यश्सवी इस समय तक बस पर नहीं पहुंच पाए. यशस्वी के लिए टीम ने थोड़ी देर इंतजार भी किया लेकिन यशस्वी तब भी नहीं पहुंच पाए जिसके बाद रोहित ने टीम मैनेजमेंट और लोकल ऑफिसर से बात की और बस होटल से एडिलेड एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई. जायसवाल बाद में टीम के साथ एयरपोर्ट पर जुड़ने के लिए वहां के एक सुरक्षा अधिकारी के कार से एडिलेड एयरपोर्ट पहुंचे. यशस्वी के लेट आने से रोहित शर्मा थोड़े नाराज भी नजर आए.

TRENDING NOW

गाबा में फिर कमाल करना चाहेगी रोहित ब्रिगेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच गाबा में खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट काफी रोमांचक होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के अपने आखिरी दौरे पर टीम इंडिया ने गाबा में कमाल का प्रदर्शन किया था और ऐतिहासिक जीत अर्जित की थी. भारतीय टीम मौजूदा दौरे पर भी गाबा में इतिहास दोहराना चाहेगी और गाबा के मैदान पर एक और यादगार जीत दर्ज करना चाहेंगे.