This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs AUS: 6 गेंद में पलटा सेमीफाइनल का खेल, भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की तोड़ी कमर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे सेमीफाइनल मुकाबले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 6 गेंद पर पूरी बाजी पलट दी है.
Written by Saurav Kumar
Published: Mar 04, 2025, 05:33 PM (IST)
Edited: Mar 04, 2025, 05:34 PM (IST)

Indian Team Comeback in 6 Balls: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी 35 ओवर तक काफी अच्छी लय में नजर आ रही थी.
35वें ओवर तक ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में काफी बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की वापसी करते हुए 6 गेंद के अंदर पूरा मैच पलट दिया. भारत ने 5 गेंद के अंदर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी.
6 गेंद में पलटा सेमीफाइनल का पूरा खेल
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 36वें ओवर तक कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ 71 रन और एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे. कंगारू टीम तेजी से रन बना रही थी. तभी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गेंद थमाई. शमी ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और अपने ओवर के चौथे गेंद पर लो फुलटॉस पर स्टीव स्मिथ को चलता किया. स्मिथ सेमीफाइनल में 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
YOU MISS, I HIT! 🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
Shami strikes big, sending the dangerous Steve Smith back to the pavilion with a stunning delivery! 🤯#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start Watching FREE on… pic.twitter.com/cw9RB77Ech
शमी के विकेट के बाद टीम अभी जश्न में डुबी ही थी तभी भारत के फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ने भारत की खुशी को डबल कर दिया. अक्षर ने 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर कंगारू टीम के सबसे खूंखार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर उन्हें चलता किया. शमी और अक्षर ने 6 गेंद के अंदर ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए और सेमीफाइनल में जबरदस्त अंदाजा में वापसी की.
Glen Maxwell gone #INDvAUS pic.twitter.com/YP3TX23nJE
— Amit (@amit25joshi) March 4, 2025TRENDING NOW
स्पिनरों का रहा है दबदबा
सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो भारत के लिए इस मुकाबले में अब तक टीम के फिरकी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. भारत के स्पिनरों ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया है. अब तक वरुण चक्रवर्ती ने खतरनाक ट्रैविस हेड को, रविंद्र जडेजा ने लाबुशेन और इंग्लिस को और अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया.