×

भारत ने भुगता पाकिस्तान की हार का खामियाजा, T20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के साथ ही टीम इंडिया विमेंस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 14, 2024 10:12 PM IST

Indian Team out From T20 World Cup 2024: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, टीम इंडिया का पत्ता टी20 वर्ल्ड कप से कट गया है. भारत आईसीसी के इस टूर्नामेंट से आज बाहर हो गई है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार मिलने के साथ ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट गई.

दरअसल, पाकिस्तान की टीम अगर आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को हराने में कामयाब होती तो भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाती है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और पाकिस्तान को कीवी टीम ने 54 रन से मात दी. पाक की हार के साथ ही भारत की वर्ल्ड कप से छुट्टी हो गई.

सिर्फ दो मुकाबले जीत सकी टीम इंडिया

टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआत से ही खराब रहा था. भारत को अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा था. इन दो जीत के बाद भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होती तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी.

हालांकि हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम इंडिया कंगारू टीम को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में हराने में कामयाब नहीं रही और उसे 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने से फैंस काफी निराश हैं.

TRENDING NOW

टीम के अप्रोच पर उठ रहे सवाल

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम के अप्रोच पर फैंस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का अप्रोच काफी डिफेंसिव नजर आया. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एग्रेसिव अप्रोच के साथ नहीं खेल पाई और किसी भी टीम के खिलाफ बल्ले या गेंद से कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. भारतीय टीम की फील्डिंग भी पूरे टूर्नामेंट में काफी खराब रही. टीम की यह गलतियां काफी भारी पड़ी और भारत को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. भारत के बाहर होने के बाद ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है.