×

पत्नी रिवाबा की राह पर चले रवींद्र जडेजा, BJP में हुए शामिल

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडजा अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा की राह पर चलते हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 5, 2024 4:47 PM IST

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा की राह पर चल पड़े हैं. दरअसल, पत्नी की राजनीति में एंट्री के बाद रवींद्र जडेजा ने भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

जडेजा की पत्नी रिवाबा भी भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी की सदस्य हैं. वह गुजरात के जामनगर से बीजेपी विधायक भी हैं. रिवाबा ने ही जानकारी साझा करते हुए बताया कि रवींद्र जडेजा बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

बीजेपी में हुए रवींद्र जडेजा की एंट्री

रिवाबा जडेजा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि रवींद्र जडेजा बीजेपी के साथ जुड़ गए हैं. जडेजा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था. वह श्रीलंका दौरे पर भारत की वनडे टीम से भी बाहर रहे थे.

जडेजा गुजरात में हुए चुनावों के दौरान काफी एक्टिव नजर आए थे. उन्होंने अपनी पत्नी रिवाबा के लिए कई चुनावी कैंपेन और जनसभाओं में बाग लिया था. जडेजा उस समय अपनी पत्नी रिवाबा के लिए कई रोड शो भी करते नजर आए थे.

वर्ल्ड कप के बाद पीएम मोदी से मिले थे जडेजा और रिवाबा

आपको बता दें कि भारत की ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रिवाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. जडेजा पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश हुए थे. क्रिकेट में धूम मचाने के बाद अब जडेजा राजनीति की पिच पर भी धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार हैं. वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं जो भारतीय टीम में खेलते हुए किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए हैं.