×

Asia Cup से ठीक पहले भारत के स्टार गेंदबाज ने लिया संन्यास, हर किसी को किया हैरान

Asia Cup से पहले भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 4, 2025 1:25 PM IST

Amit Mishra Retirement: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है. इस बड़े टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारतीय फैंस को स्टार फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा ने बड़ा झटका देते हुए. अचानक संन्यास लेने का फैसला किया है.

अमित मिश्रा का करियर 25 साल से भी लंबा रहा. इतने लंबे करियर का अंत उन्होंने 4 सितंबर संन्यास का ऐलान करते हुए किया है. अमित अब ना इंटरनेशनल क्रिकेट और ना ही घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे.

रिटायरमेंट की वजह भी बताई

अमित मिश्रा ने संन्यास का ऐलान करते हुए इसकी वजह भी बताई है. अमित मिश्रा ने अपने संन्यास क वजह बताते हुए प्रेस रिलीज जारी किया. प्रेस रिलीज में अमित ने कहा ‘यह फैस बार-बार चोट लगने और इस विश्वास पर आधारित है कि युवा पीढ़ी को बड़े मंच पर चमकने का अवसर मिलना चाहिए.’ अमित मिश्रा द्वारा अचानक संन्यास के फैसले से उनके फैंस काफी हैरान हैं.

मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट पर आगे कहा, ‘क्रिकेट में मेरे जीवन के 25 साल काफी यादगार रहे हैं. मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ और अपने साथियों और अपने परिवार के सदस्यों का दिल से आभार जताता हूं और करियर के दौरान मेरे साथ रहे. मैं सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. जिनके प्यार और सपोर्ट की वजह से आज मैं यहां पहुंचा और उन्होंने इस सफर को यादगार बना दिया.’

TRENDING NOW

शानदार रहा अमित का करियर

अमित मिश्रा ने अपने करियर में भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इसमें उन्होंहने टेस्ट में 76, वनडे में 64 और टी20 में 16 विकेट झटके. वह आईपीएल में भी बड़े स्पिनरों में से एक रहे. आईपीएल में मिश्रा ने 174 विकेट अपने नाम किए थे.