×

चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान भी नहीं आएगा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 19, 2024 4:22 PM IST

Champions Trophy 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद अब सुलझने के कगार पर पहुंच गया है. पाकिस्तान को मिली मेजबानी के बाद से ही इस बात की चर्चा होने लगी थी कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.

भारत के नहीं जाने को लेकर आईसीसी की टेंशन भी बढ़ गई थी लेकिन अब आईसीसी ने इस पूरे मसले का हल निकाल लिया है. दरअसल ,भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. टीम को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की नहीं जाना होगा. इस फैसले के साथ यह साफ हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अब न्यूट्रल वेन्यू पर होगा.

हाइब्रिड मॉडल पर होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

आईसीसी ने जो फैसला किया है. उसके अनुसार 2024 से लेकर 2027 तक किसी भी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट जो पाकिस्तान में आयोजित होंगे. उसमें भारतीय टीम के मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएंगे. वहीं पाकिस्तान की टीम भी भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान यात्रा नहीं करेगी. पाकिस्तान के भी सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएंगे. इससे यह साफ हो गया कि आने वाले वक्त में ना पाकिस्तान और ना भारत दोनों में से कोई भी टीम एक दूसरे के यहां किसी भी टूर्नामेंट के लिए नहीं पहुंचेंगी.

चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा इन टूर्नामेंट पर पड़ेगा असर

आईसीसी के इस फैसले के बाद इसका असर सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी तक ही नहीं पड़ेगा. इस टूर्नामेंट के बाद भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट में अब पाकिस्तान के मैच भारत के बाहर ही खेले जाएंगे. पाकिस्तान की महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी. आईसीसी के यह नियम 2026 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी लागू रहेंगे जिसका आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. आईसीसी द्वारा बनाए गए नियम 2028 महिला टी20 वर्ल्ड कप पर भी आयोजित किए जा सकते हैं जो अगले सीजन चक्र का पहला टूर्नामेंट होगा. 2028 महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास है. न्यूट्रल वेन्यू का चयन मेजबान देश करेगा और उन्हें इसके लिए आईसीसी की अनुमति लेनी होगी.