×

30 जून को चुना जाएगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच, यह दो नाम रेस में सबसे आगे

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम दिसंबर से मुख्य कोच के बिना है जब रमेश पोवार को इस पद से बर्खास्त कर दिया गया था

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 28, 2023 10:45 PM IST

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों में अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे शामिल हैं जिनका 30 जून को साक्षात्कार लिया जायेगा. अरोठे बीते समय में भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं जबकि मजूमदार इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं और बड़ौदा का कोच बनने के लिए उनकी बातचीत चल रही है.

पता चला है कि इंग्लैंड के जॉन लुईस ने भी इस पद के लिये आवेदन दिया है जो डरहम के पूर्व कोच रह चुके हैं. अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) मुंबई में साक्षात्कार लेगी. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘साक्षात्कार शुक्रवार को लिये जायेंगे.

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम दिसंबर से मुख्य कोच के बिना है जब रमेश पोवार को इस पद से बर्खास्त कर दिया गया था. इस साल के शुरू में टी20 विश्व कप के दौरान बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी. एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि तुषार को वापस लाना अच्छा विकल्प होगा. टीम को ऐसे कोच की जरूरत है जिसके पास नये आइडिया हों, अमोल जैसा कोच उन्हें आगे ले जाने के लिए सही होगा.

मुख्य कोच चुनने के बाद सीएसी के भारतीय पुरुष टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करने की संभावना है क्योंकि यह पद चेतन शर्मा को बाहर किये जाने के बाद फरवरी से खाली पड़ा है. इसके लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 जून है और इसके साक्षात्कार एक जुलाई को होने की संभावना है. अजीत अगरकर मुख्य चयनकर्ता के पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा