×

भारतीय महिला क्रिकेट टीम जुलाई में बांग्लादेश का दौरा करेगी, जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने आखिरी बार फरवरी में इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 16, 2023 5:28 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम जुलाई में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच में फरवरी में मैदान में उतरी थी. दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था.  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की महिला विंग की अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी नडेल ने कहा, हां, हम जुलाई में भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एक सीरीज खेलेंगे और सभी मैच शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 11 वर्षों में यह पहली बार होगा जब शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा, भारत और बांग्लादेश के बीच सभी मैच डे-नाइट होंगे. आखिरी बार बांग्लादेश की महिला टीम ने इस स्थान पर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

भारतीय टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने के लिए छह जुलाई को ढाका पहुंचेगी. भारतीय टीम के सदस्यों ने हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया, जिसमें पुरुषों के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अकादमी प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने उनसे बातचीत की.

सीरीज का शेड्यूल:

पहला टी-20 मैच- 09 जुलाई

दूसरा टी-20 मैच- 11 जुलाई

तीसरा टी-20 मैच- 13 जुलाई

पहला वनडे मैच- 16 जुलाई

दूसरा वनडे मैच- 19 जुलाई

तीसरा वनडे मैच- 22 जुलाई

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस