×

INDW VS BANW: भारतीय महिला टीम की बांग्लादेश पर रोमांचक जीत, सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 95 रन ही बना सकी. यह बांग्लादेश के खिलाफ भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 11, 2023 5:32 PM IST

मीरपुर. दीप्ति शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मैच में रोमांचक मुकाबले में लो स्कोरिंग मैच में आठ रन से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ टी-20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुई सिर्फ 95 रन ही बना सकी, जो बांग्लादेश के खिलाफ भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर पर है, मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार किया और बांग्लादेश को 87 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया. दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

आखिरी ओवर में शेफाली ने बरपाया कहर

आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 10 रन बनाने थे और बांग्लादेश के चार बल्लेबाज शेष थे, शेफाली वर्मा ने इस ओवर में सिर्फ एक रन दिए और तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. भारत को एक विकेट रन आउट के रुप में मिला.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का सबसे सबसे न्यूनतम स्कोर

इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. स्मृति मंधाना (13 गेंद में 13 रन) और शेफाली वर्मा (14 गेंद में 19 रन) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी, भारत ने 26 गेंद के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाये थे लेकिन आधी टीम 13.1 ओवर में 58 के योग पर पवेलियन लौट गई. सुल्ताना ने शेफाली और हरमनप्रीत को लगातार गेंदों पर आउट किया. बायें हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने मंधाना का कीमती विकेट लिया जो स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गई.

अगले ओवर में सुल्ताना ने शेफाली को मिड आफ पर लपकवाया, वहीं हरमनप्रीत अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर चकमा खा गई और उनका आफ स्टम्प उखड़ गया, जेमिमा रौड्रिग्ज ने 21 गेंद में आठ रन बनाये और वह राबेया खान का शिकार हुई. अनुभवी सलमा खातून की जगह खेल रही फाहिमा खातून ने यस्तिका भाटिया (11) और दीप्ति शर्मा (10) के विकेट लिए. बांग्लादेश ने भारत को आठ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया. बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 में यह भारत का न्यूनतम स्कोर है.

87 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में सिर्फ 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना (38 रन) एकमात्र बल्लेबाज रहीं, जो दहाईं का आकड़ा पार कर सकी. दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं शेफाली वर्मा ने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मीनू मनी ने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर दो विकेट अपने नाम लिया.

TRENDING NOW

इनपुट-पीटीआई भाषा