This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
वेदा कृष्णमूर्ति होंगी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय महिला 'ए' टीम की कप्तान, 2 विकेटकीपर शामिल
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी
Written by India.com Staff
Last Published on - November 22, 2019 1:18 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला ए टीम (Indian Women’s Team) की घोषणा कर दी गई है. टीम की कमान मिडिल ऑर्डर बैट्समैन वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) के हाथों में होगी जबकि उप कप्तान की भूमिका ऑफ स्पिनर अनुजा पाटिल (Anuja Patil) निभाएंगी.
सुनील गावस्कर को उम्मीद, उनसे बेहतर BCCI अध्यक्ष साबित होंगे सौरव गांगुली
ऑल इंडिया वूमैंस सेलेक्शन कमिटी ने गुरुवार को कोलकाता में मीटिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम की घोषणा की. प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) टीम में अपनी जगह कायम रखने में सफल रही हैं.
शेफाली को हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. मेहमान भारतीय टीम ने मेजबान विंडीज को 5-0 से मात दी थी.
IND vs BAN, 1st Day-Night Test: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
चयनकर्ताओं ने सुषमा वर्मा और नुजहत परवीन के रूप में दो विकेटकीपर शामिल किया है. भारतीय टीम इस दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी.
भारतीय महिलाएं इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले विश्व कप में अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगी.
भारत ‘ए’ महिला टीम इस प्रकार है:-
वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), अनुजा पाटिल (उप कप्तान), प्रिया पूनिया, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, देविका वैद्य, डी हेमलता, तनुश्री सरकार, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), मानसी जोशी, अरूधंती रेड्डी, रेणुका सिंह, मनाली दक्षिनी, टीपी कंवर.
TRENDING NOW