×

कोरोनावायरस की भेंट चढ़ा एक और टूर्नामेंट; रद्द हुए भारत के फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले

दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के कारण भारतीय फुटबाल टीम के फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup) क्वालीफायर और चीन में होने वाले एएफसी एशियन कप संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड-2 के मैचों को स्थगित कर दिया गया है। एशियाई फुटबाल परिसंघ (AFC) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। भारत को आगामी 26 मार्च को एशियाई...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 9, 2020 6:02 PM IST

दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के कारण भारतीय फुटबाल टीम के फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup) क्वालीफायर और चीन में होने वाले एएफसी एशियन कप संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड-2 के मैचों को स्थगित कर दिया गया है। एशियाई फुटबाल परिसंघ (AFC) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

भारत को आगामी 26 मार्च को एशियाई चैंपियन कतर के साथ भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर फुटबाल मैच खेलना था।

भारत को फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई में चार जून को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ और फिर नौ जून को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना था।

लेडी सहवाग या सचिन ना बुलाएं, उसे शेफाली वर्मा ही बने रहने दें : कोच

एएफसी ने एक पत्र में कहा, “फीफा और एएफसी स्थगित हुए मैचों के बारे में आगे चर्चा करेगी और फिर इस मामले में पीएमए से भी बातचीत करेगी।”

इस बीच, एएफसी ने आगे बताया कि आपसी समझौते के तहत संबंधित देश पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैच खेलने का निर्णय ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।

संस्था ने कहा, “एएफसी और फीफा स्थिति का आकलन करना जारी रखेंगे और यह तय करेंगे कि एएफसी एशियन कप संयुक्त क्वालीफिकेशन राउंड-2 के मैचों अनुसूची में बदलाव, संबंधित लोगों की भलाई और स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्य से आवश्यक हो।”

इंडियन वेल्स टूर्नामेंट स्थगित: नागल ने नाराजगी जताई; नडाल ने की हालात सामान्य होने की उम्मीद

भारत को ताजिकिस्तान के खिलाफ 31 मार्च को दोस्ताना मैच खेलना था। इस मैच को भी स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, भारत की यू-16 फुटबाल टीम का थाईलैंड दौरा भी स्थगित कर दिया गया था।

TRENDING NOW

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के दुनिया भर में अब तक एक लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अब तक इस संक्रामक बीमारी से 3000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।