×

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के साथ टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं मोहसिन खान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 9 जून से दिल्ली में शुरू होगी, बाकी मैच कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरु में होंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 15, 2022 10:11 AM IST

बीसीसीआई से मिली खबरों के मुताबिक ये पहले ही साफ हो चुका है कि जुलाई में इंग्लैंड के दौरे की तैयारी के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) समेत कई शीर्ष खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा. अब खबर ये आ रही है कि प्रोटियाज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स  के लिए अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मोहसिन खान को उमरान मलिक से टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिलने की उम्मीद है.

पीटीआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रोहित, कोहली और राहुल के अलावा जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा. ऐसे में कप्तान का जिम्मा सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन या फिर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दिया जा सकता है.

पांड्या ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है. माना जा रहा है कि वो दक्षिण अफ्रीका और फिर आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान पद की दौड़ में सबसे आगे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम:

बल्लेबाज – शिखर धवन,  रुतुराज गायकवाड़,  श्रेयस अय्यर।

विकेटकीपर- ईशान किशन, संजू सैमसन।

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा,

तेज गेंदबाज – भुवनेश्वर, प्रसिद्ध, हर्षल, अवेश, मोहसिन खान।

स्पिनर – युजी चहल, कुलदीप, अश्विन।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 9 जून से दिल्ली में शुरू होगी, बाकी मैच कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरु में होंगे.

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम की घोषणा आईपीएल 2022 के लीग चरण के आखिरी मैच के दिन 22 मई को मुंबई में होने की उम्मीद है.