×

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे मैच में आंकड़े कर रहे है परेशान

भारतीय टीम साल के अपने पहले कठिन दौरे के लिए भारत से रवाना हो चुकी है और टीम में काफी आत्मविश्वास है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 8, 2016 4:00 PM IST

टीम इंडिया© Getty Images
टीम इंडिया© Getty Images

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और पहला अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ पहला मुकाबला पर्थ के वाका मैदान पर एक टी-20 मैच के रूप में होगा। भारत का पहला वनडे मैच 12 जनवरी को पर्थ में खेलना है। आपको बता दें इस समय भारत की वनडे टीम ही पर्थ में मौजूद है। युवराज सिंह, हरभजन और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ी वनडे सीरीज के अंत में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। भारतीय टीम साल के अपने पहले कठिन दौरे के लिए भारत से रवाना हो चुकी है और टीम में काफी आत्मविश्वास है । कंगारुओं को उन्हीं के घर में हराना कभी भी आसान नहीं रहा है। अगर पूरे वनडे इतिहास के बारे में बात करें तो ऐसा बहुत कम हुआ है जब भारत ने ऑस्ट्रलियाई धरती पर कारनामा कर पाया हो। ये भी पढ़ें: स्टोक्स में है काबलियत दोबारा 258 रनों की पारी खेलने की : ट्रेवर बेलिस

आपको बता दें अभी तक भारत ने कंगारुओं की ज़मीन पर 43 वनडे मैच खेले हैं और अभी तक सिर्फ 10 एकदिवसीय मैच में उसे जीत मिली है। अपनी धरती पर खेलने की बात हो, तो ऑस्ट्रेलिया साल 2015 में अजेय रहा है, जहां उसने 12 मैच में से 11 जीता और 1 मैच बेनतीजा रहा। ऑस्ट्रलियाई टीम में अपने बेहतरीन ऑल राउंडर खिलाडियों से भरी पड़ी है जिसमें मैक्सवेल, मिचेल मार्श , जेम्स फॉल्कनर जैसे ऑलराउंडर हैं जो टीम को गज़ब का संतुलन देते हैं । ये भी पढ़ें: अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का स्थान लेगा आयरलैंड

TRENDING NOW

भारतीय कप्तान धोनी अपनी टीम की इस कमी को कई बार बयान कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन रिटायर हो चुके हैं, वहीं मिचेल स्टार्क चोटिल हैं। अब देखना ये होगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे में कोई कमाल कर पाती है या नहीं व नए साल का अपना पहला मैच जीत से शुरू कर पाती है या नहीं।