This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs IRE: अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, खेलेगी 3 मैचों की सीरीज
टीम इंडिया इस साल अगस्त में 3 मैचों की T20I सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी.
Written by Press Trust of India
Last Published on - March 17, 2023 4:41 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान के साथ 3 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी. आयरलैंड क्रिकेट ने 17 मार्च को एक बयान जारी कर ये जानकारी दी. क्रिकेट आयरलैंड ने अपने बयान में लिखा, “आयरिश क्रिकेट फैन्स दुनिया की नंबर एक T20I टीम भारत को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे, जब एशियाई खिलाड़ी इस साल अगस्त में तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए मलाहाइड लौटेंगे.”
टीम इंडिया के नए T20I कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले साल इसी वेन्यू पर भारत को सीरीज जिताई थी. 2 मैचों की T20I सीरीज में भारत ने आयरलैंड का क्लीन स्वीप किया था.
भारत को अपनी घरेलू सरजमीं पर इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है ऐसे में यह देखना होगा कि क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) हार्दिक को एक ऐसी सीरीज में खेलने का जोखिम उठाएगा जिसका वर्ल्ड कप की तैयारी के मामले में कोई खास महत्व नहीं होगा।
? BIG FIXTURES INCOMING
Ireland Men will face India, Bangladesh, England and compete for qualification to two world cups this summer.
➡️ Read more: https://t.co/6tLXcndt9e#BackingGreen ☘️? pic.twitter.com/mhu8dRDjxC
— Cricket Ireland (@cricketireland) March 17, 2023
यह सीरीज हालांकि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि इसके प्रसारण राजस्व से उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर होगी। इस सीरीज का आयोजन 18 से 23 अगस्त तक होगा।
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वार्रेन डेयूट्रोम ने कहा, ‘‘पुरुष क्रिकेट के मामले में समर का 2023 सत्र किसी जश्न की तरह होगा। प्रशंसकों के लिए यह बहुत खास होगा। हम आज पुष्टि कर सकते हैं कि भारत लगातार दूसरे साल आयरलैंड का दौरा करेगा। हमारी टीम इससे पहले मई में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेले जाने वाली वनडे सीरीज में भाग लेगी।’’
TRENDING NOW
उन्होंने ने कहा, ‘‘ हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि हम जून में लॉर्ड्स में टेस्ट मैच और फिर सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे।’’