×

द.अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, एकलौता प्रैक्टिस मैच रद्द

6 में से 5 वनडे मैचों का समय भी बदला

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 11, 2017 3:51 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम © AFP
भारतीय क्रिकेट टीम © AFP

साल 2018 में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है द.अफ्रीका दौरा, लेकिन इस बड़ी जंग से पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। खबर है कि टीम इंडिया के द.अफ्रीका दौरे पर होने वाले एकलौते प्रैक्टिस मैच को रद्द कर दिया गया है। भारतीय टीम को 30 दिसंबर को बोलैंड पार्क में प्रैक्टिस मैच खेलना था जो कि 3 टेस्ट मैच की सीरीज से पहले हालात में तालमेल बैठाने में खासा काम आता लेकिन अब इसके रद्द होने से टीम इंडिया को ये मौका भी नहीं मिल पाएगा। अब टीम इंडिया द.अफ्रीका दौरे का आगाज सीधे टेस्ट सीरीज से करेगी। जिसका पहला टेस्ट केपटाउन के मैदान पर 5 जनवरी को होगा।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक टीम इंडिया ने ही इस वॉर्म अप मैच को रद्द कराया है। सीएसए ने बयान दिया, ‘बोलैंड पार्क में होने वाला दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच रद्द करा दिया गया है। इन दो दिनों में टीम इंडिया ने ट्रेनिंग करने का फैसला किया है।’ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच क्यों रद्द किया गया, इसकी कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/psl-spot-fixing-scandal-nasir-jamshed-gets-1-year-ban-from-pcb-668414″][/link-to-post]

TRENDING NOW

वनडे कार्यक्रम में भी बदलाव
आपको बता दें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया की वनडे सीरीज के शुरू होने के समय को भी बदला है। 6 मैचों की वनडे सीरीज के 5 मैच समय से आधे घंटे पहले शुरू होंगे। पहले ये मैच द.अफ्रीका के समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे शुरू होने थे लेकिन अब ये मैच दोपहर 1 बजे शुरू होंगे। पहला, तीसरा, चौथा, पांचवां और छठे वनडे का समय बदला है जबकि दूसरा वनडे दोपहर डेढ़ बजे ही शुरू होगा।