रिषभ पंत बोले- मैं हर बार बड़ी पारी खेलना चाहता हूं
पंत ने तीसरे टी-20 मैच में नाबाद 65 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं लेकिन उनके नाम कोई अर्धशतक नहीं है। हालांकि 21 वर्षीय इस विकेटकीपर का कहना है कि उनकी नजर सकारात्मक क्रिकेट खेलने पर लगी हुई है।
पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ सीरीज से आत्मविश्वास जगाएगी विंडीज : ब्रेथवेट
पंत इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके।
पंत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में बुधवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले कहा, ‘ बेशक, व्यक्तिगत तौर पर मैं हमेशा बड़ी पारी खेलना चाहता हूं। लेकिन जब भी मैं क्रीज पर उतरता हूं तो हमेशा मेरा ध्यान इसपर नहीं होता। मैं केवल सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहता हूं और टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं। मेरे लिए हर एक मैच अहम है। बतौर क्रिकेटर मैं खुद को बेहतर करना चाहता हूं।’
पढ़ें: डिंडीगुल ड्रेगंस ने मदुरै पैंथर्स को हरा लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया
पंत ने दूसरे वनडे में 20 रन की पारी खेली थी। इस मैच को टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से जीता था।
विश्व कप 2019 के बाद से पंत को चौथे नंबर पर उतारने की कोशिश की जा रही है। लेकिन विंडीज के खिलाफ शुरुआती दोनों टी20 में वो खराब शॉट सेलेक्शन की वजह से आउट हुए। उन्होंने शून्य और चार रन बनाए थे। इसके बाद पंत की जमकर आलोचना भी हुई थी। हालांकि तीसरे टी-20 में पंत ने नाबाद 65 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। हालांकि उस फॉर्म को वो दूसरे वनडे में कायम नहीं रख सके।
पंत ने कहा कि विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होना निराशाजनक था लेकिन यह आगे बढ़ने का समय है।
उन्होंने कहा, ‘विश्व कप सेमीफाइनल हारने के बाद हमें बुरा लग रहा था लेकिन पेशेवर खिलाड़ी के रूप में हमें पता है कि हम खराब नहीं खेले। यह सिर्फ 45 मिनट का खराब क्रिकेट था (न्यूजीलैंड के खिलाफ)।’