×

इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ सीरीज से आत्मविश्वास जगाएगी विंडीज : ब्रेथवेट

तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान विंडीज टीम 0-1 से पीछे है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 14, 2019 10:43 AM IST

वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट का कहना है कि उन्होंने पिछले 12 से 14 महीने अपने फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है।

पढ़ें: TNPL 2019: डिंडीगुल ड्रेगंस ने मदुरै पैंथर्स को हरा लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया

इस समय ब्रेथवेट भारत के साथ घरेलू वनडे सीरीज खेल रहे हैं। उनकी कप्तानी में विंडीज को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे बुधवार को खेला जाएगा।

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक ब्रेथवेट ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि एक चीज जो मेरे फिट रहने की वजह है वो पिछले 12 से 14 महीनों की कड़ी मेहनत है। मुझे लगता है कि इससे मैं मजबूत हुआ हूं। बतौर बल्लेबाज मैं अच्छी बल्लेबाजी कर पा रहा हूं। गेंद को सही से हिट कर पा रहा हूं।’

इस समय विंडीज टीम पर वनडे सीरीज भी गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे है। ब्रेथवेट को उम्मीद है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से सबक लेकर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज ड्रॉ कराने में सफल हो सकती है।

पढ़ें: IND vs WI, 3rd ODI : आज कर लो सीरीज मुट्ठी में

बकौल ब्रेथवेट, ‘ हमने पिछली बार घर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई थी। यदि हमें बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत मिलती है तो हमारे पास मौके रहेंगे। मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है। खासकर टी-20 के बाद से। ओवरऑल वर्ल्ड कप में भी हमारी बल्लेबाजी ठीक रही। हमारी सबसे बड़ी समस्या ये है कि हम मैच को ठीक से फिनिश नहीं कर पा रहे हैं। हमने दूसरे वनडे में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम उसे फिनिश नहीं कर सके। उम्मीद है कि अगले मैच में हम ऐसा करने में सफल होंगे।’

TRENDING NOW

मई 2019 से विंडीज को 14 मैचों में से केवल 4 मैचों में जीत मिली है। जो चार मैचों में विंडीज ने जीत दर्ज की है उनमें से दो आयरलैंड और एक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में है।