×

TNPL 2019: डिंडीगुल ड्रेगंस ने मदुरै पैंथर्स को हरा लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया

खिताबी भिड़ंत में ड्रेगंस का सामना गुरुवार को चेपॉक सुपर गिलिज से होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 14, 2019 10:03 AM IST

ओपनर हरी निशांत और एन जगदीशन की अर्धशतकीय पारी की मदद से डिंडीगुल ड्रेगंस ने दूसरे क्वालीफायर में मदुरै पैंथर्स को 45 रन से हराकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पढ़ें: IND vs WI, 3rd ODI : आज कर लो सीरीज मुट्ठी में

खिताबी भिड़ंत में ड्रेगंस का सामना गुरुवार को चेपॉक सुपर गिलिज से होगा।

टीम के नियमित कप्तान आर अश्विन की गैरमौजूदगी में ड्रेगंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निशांत के 51 और जगदीशन के 50 रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 101 रन की साझेदारी की।

एनएए चतुर्वेदी ने 13 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के शामिल थे। तेज गेंदबा एम मोहम्मद ने 9 गेंदों पर नाबाद 32 रन ठोक डाले जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे।

पढ़ें: मोहम्‍मद शमी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से महज चार विकेट दूर कुलदीप यादव

TRENDING NOW

इसके जवाब में पैंथर्स की टीम 19.5 ओवर में 130 रन पर ही सिमट गई। पैंथर्स ने केबी अरुण कार्तिक और कप्तान शिजित चंद्रन के विकेट पावरप्ले के अंदर गंवा दिए। इसके बाद जे कौशिक ने 30 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। ड्रेगंस की ओर से रामालिंगम रोहित ने 20 और एम सिलामबासाराम ने 18 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। ऑफ स्पिनर मोहन अभिनव के खाते में दो विकेट गए।