×

बुमराह, हर्षल, जडेजा के चोटिल होने से एशिया कप में भारत का अच्छा करना मुश्किल था: करीम

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और सीनियर पुरुष चयन समिति के पूर्व सदस्य सबा करीम को लगता है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा की चोट के कारण भारतीय टीम अधूरी रह गई है। 

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 9, 2022 6:31 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और सीनियर पुरुष चयन समिति के पूर्व सदस्य सबा करीम को लगता है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा की चोट के कारण भारतीय टीम अधूरी रह गई है।

जिसके चलते टीम इंडिया को एशिया कप में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले, बुमराह और हर्षल चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। सुपर फोर की शुरूआत से पहले, जडेजा घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए थे। इसी के चलते उनकी सर्जरी भी हुई थी। जिससे उन्हें अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के लिए चयन से बाहर कर दिया गया था।

स्पोर्ट्स 18 पर ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ शो में करीम ने कहा, ‘हां, मैं भी काफी हैरान था क्योंकि मैंने सोचा था कि एशिया कप में जाने से पहले, भारत ने अपने संयोजन को सुलझा लिया है। लेकिन मैं समझ सकता हूं कि जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और फिर हाल ही में रवींद्र जडेजा की चोट के कारण वे कड़ी मेहनत कर रहे थे।’

करीम ने कहा, ‘लेकिन यह कहने के बाद कि, एक बार जब आप संयोजन को सही कर लेते हैं, तो आप इसे हमेशा अपने पास मौजूद खिलाड़ियों के साथ बदल सकते हैं।’

करीम ने टिप्पणी की है कि एशिया कप के सुपर फोर के दौरान जडेजा की अनुपस्थिति में भारत ने हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी कौशल पर बहुत अधिक दबाव डाला।

TRENDING NOW

एजेंसी – आईएएनएस