×

INDvAUS: मोइसिस हैनरिक्स टेस्ट स्क्वाड में शामिल; सीन एबॉट बाहर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर को होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हुए तेज गेंदबाज सीन एबॉट।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - December 14, 2020 3:57 PM IST

भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को ऑलराउंडर मोइसिस हेनरिक्स (Moises Henriques) को स्क्वाड में जोड़ा है। वहीं तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott) कॉफ इंजरी की वजह से स्क्वाड से बाहर हो गए हैं। हालांकि एबॉट के दूसरे मैच से पहले फिट होने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेलना है। पिंक बॉल से होने वाले इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने प्लेइंग इलेवन के चयन की समस्या है चूंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल हैं।

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और विल पुकोवस्की पहले ही अलग अलग चोटों की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं अब तेज गेंदबाज एबॉट को भी स्क्वाड से बाहर होना पड़ रहा है।

खबर थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट भारत के खिलाफ सीरीज के लिए युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को टेस्ट स्क्वाड में शामिल करेगा लेकिन ग्रीन भी भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनके खेलने पर भी संशय है।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मोइसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, नाथन लॉयन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।