×

वीडियो देखें: युवराज सिंह ने जहीर खान को क्रिकेट मैदान का 'सबसे आलसी खिलाड़ी' बताया

जहीर खान के इस ताने का जवाब देते हुए कि वह कुछ पकाना नहीं जानते युवराज ने हंसते हुए कहा कि जहीर को इस तरह के बड़े- बड़े दावे नहीं करने चाहिए क्योंकि उन्होंने उनके द्वारा बनाए गए कई ऑमलेट खाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 13, 2017 12:37 PM IST

युवराज सिंह और गौरव कपूर  © Video Grab
युवराज सिंह और गौरव कपूर © Video Grab

भारतीय स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और जहीर खान लंबे समय तक एक दूसरे के साथ खेले। दोनों ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज साल 2000 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के एक मैच से ही किया था। तबसे डेढ़ दशक का समय गुजर चुका है और समय के साथ इनकी दोस्ती और गाढ़ी हो चली है। इसका मतलब ये है कि दोनों एक दूसरे के सीक्रेट्स(राज) खूब जानते हैं। अब युवराज सिंह ने जहीर खान के कुछ राज से पर्दा उठाया है। गौरव कपूर के द्वारा होस्ट किए गए एक नए नवेले चैट प्रोग्राम में युवराज ने जहीर खान समेत अपनी जिंदगी के कई पहलुओं के बारे में बातचीत की।

TRENDING NOW

जहीर खान के इस ताने का जवाब देते हुए कि वह कुछ पकाना नहीं जानते युवराज ने हंसते हुए कहा कि जहीर को इस तरह के बड़े- बड़े दावे नहीं करने चाहिए क्योंकि उन्होंने उनके द्वारा बनाए गए कई ऑमलेट खाए हैं। युवराज ने ये भी बताया कि जब मैदान पर सबसे आलसी खिलाड़ी की बात होती है तो वह खुद जहीर हैं। इसके अलावा उन्होंने आशीष नेहरा को सबसे कंजूस खिलाड़ी बताया और कोहली को दूसरा सबसे कंजूस खिलाड़ी बताया। गौरव कपूर के साथ युवराज की पूरी बातचीत का एपिसोड यहां देखें:

शो में बाद में युवराज ने कहा कि उनके घर में उनकी पत्नी हेजल कीच एकमात्र बॉलर हैं। वह बिना चेतावनी दिए कई सारी बाउंसर उनपर फेंकती हैं। हेजल युवराज का आईपीएल 10 मैच के दौरान में स्टैंड्स से उत्साहवर्धन करती हुई नजर आ जाती हैं। युवराज की टीम एसआरएच आजकल अच्छा प्रदर्शन कर रही है और युवराज सिंह भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ चुके हैं।