×

आईपीएल-9 का रंगारंग आगाज, ब्रावो के 'चैंपियन' गाने ने मचाया धमाल

समारोह में कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, रणवीर सिंह, हनी सिंह, अंकित तिवारी जैसे सितारों ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 9, 2016 4:13 PM IST

कैटरीना कैफ ने अपने जबरदस्त डांस से स्टेज पर आग लगा दी © PTI
कैटरीना कैफ ने अपने जबरदस्त डांस से स्टेज पर आग लगा दी © PTI

शुक्रवार की शाम को हुए एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल के नौवें सीजन की शुरूआत हो गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, रणवीर सिंह और हनी सिंह जैसी हस्तियों ने शिरकत की। लेकिन इस समारोह का आकर्षण बने ड्वेन ब्रावो। ब्रावो ने इस समारोह में अपने गाने ‘चैंपियन’ पर परफॉर्म किया। लेकिन इस समारोह पर असली रंग तब चढ़ा जब ब्रावो के गाने पर कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस और रणवीर सिंह ने डांस किया। आईपीएल में हिस्सा ले रहे सभी कप्तानों ने स्टेज पर आकर ट्रॉफी तस्वीर खिचांई और साथ ही खेलभावना बरकरार रखने की शपथ भी ली। ALSO READ: क्रिकेट की 5 सबसे हॉट फीमेल होस्ट

ड्वेन ब्रावो ने चैंपियन गाने पर परफॉर्म करके सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया Photo Courtesy: Hotstar screengrab
ड्वेन ब्रावो ने चैंपियन गाने पर परफॉर्म करके सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया Photo Courtesy: Hotstar screengrab

कार्यक्रम की शुरूआत जैकलीन ने अपने बेहतरीन डांस के साथ की। जैकलीन ने ‘किक’ फिल्म के गाने ‘मूझे यार ना मिले’ से की इसके बाद उन्होने ‘पार्टी ऑन माई माइंड’ और ‘हो जा जरा मतलबी’ गानों पर परफॉर्म किया। जैकलीन के शानदार डांस के बाद किंग्स यूनाइटेड डांस ग्रुप ने दर्शकों को अपने बेहतरीन हिप हॉप डांस का लुत्फ उठाने का मौका दिया।

इसके बाद कैटरीना ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। कैटरीना ने बैंग बैंग और अफगान जलेबी गानों पर डांस कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कैटरीना के अलावा रणवीर सिंह, अंकित तिवारी और हनी सिंह ने भी अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया। लेकिन जैसे ही स्टेज पर डीजे ब्रावो ने चैंपियन गाने पर परफॉर्म करना शुरू किया दर्शकों की खुशी का ठिकाना ना रहा और पूरा स्टेडियम चैंपियन डांस के मूव पर थिरकने लगा। कैटरीना कैफ, जैकलीन और रणवीर सिंह भी खुद को इस गाने पर थिरकने से नहीं रोक सके।