×

विराट की गैरमौजूदगी में ए बी डीविलियर्स करेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी

रांची टेस्ट के दौरान विराट को लगी थी कंधे में चोट

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - March 30, 2017 6:49 PM IST

विराट कोहली © AFP
विराट कोहली © AFP

चोट से जूझ रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल 10 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहना तय हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच डेनियल विटोरी का बयान इसकी पुष्टि भी कर रहा है। बैंगलोर में विटोरी ने कहा ‘ विराट 2 अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे लेकिन मैच में उनका खेलना बीसीसीआई के डॉक्टर और फीजियो की रिपोर्ट के बाद ही तय होगा। अभी हमें पता नहीं है कि विराट खेलने के लिए तैयार हैं नहीं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ए बी डीविलियर्स टीम की कप्तानी करेंगे।’

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को रांची टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगी थी जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट भी नहीं खेल सके थे। धर्मशाला टेस्ट खत्म होने के बाद खुद विराट कोहली ने कहा था कि वो आईपीएल के शुरुआती मैच शायद नहीं खेल पाएंगे। विराट कोहली का आरसीबी के लिए शुरुआती मैचों में ना खेल पाना किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा क्योंकि पिछले साल आईपीएल में वो विराट ही थे जिनके बल्ले ने टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया था। विराट आईपीएल 9 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके बल्ले से 16 मैचों में 81.08 की धमाकेदार औसत से 973 रन निकले थे। जिसमें उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक जमाए थे। [ये भी पढ़ें-विराट कोहली के दोस्ती वाले बयान पर स्टीवन स्मिथ ने तोड़ी चुप्पी]

वैसे आरसीबी के कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि शुरुआती मैचों में विराट का ना खेलना टीम को अखरेगा नहीं। ‘किस्मत से हमारे पास बेहद ही शानदार बल्लेबाज हैं, सरफराज खान और मनदीप सिंह गजब की बल्लेबाजी करते हैं। विराट की कमी को पूरा करने वाले बल्लेबाजों का टीम में होना बड़ी बात है। सरफराज खान की फॉर्म अच्छी है और हर कोई जानता है कि उनमें कितना टैलेंट है। विराट की जगह सरफराज खान भर सकते हैं। ‘

TRENDING NOW

आरसीबी के कोच डेनियल विटोरी ने अपनी टीम के गेंदबाजों की भी खासा तारीफ की। उन्होंने कहा ‘मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स मिचेल स्टार्क की कमी को पूरा कर पाएंगे। हम मिल्स पर कोई दबाव नहीं डालना चाहते, वो शानदार गेंदबाज हैं।’ आईपीएल 10 में रॉयल चैलेंजर्स का पहला मैच 5 अप्रैल को ही खेलेगी जिसमें उसका मुकाबला पिछले सीजन की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।