×

आईपीएल 2017(लाइव ब्लॉग): नीलाम खिलाड़ियों की पूरी सूची

आज हम आपको आईपीएल के दसवें सत्र के लिए हो रही खिलाड़ियों की नीलामी की हर खबर बताएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 20, 2017 9:51 AM IST

IPL-Banner

नमस्कार आपका स्वागत आईपीएल नीलामी के लाइव ब्लॉग में। 5 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के दसवें सत्र के लिए आज सभी आठ टीमें अपने लिए खिलाड़ी चुनेंगी। इस लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। एक ही मंच पर विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों को देखना किसी तोहफे से कम नहीं है। हालांकि इस बार धोनी के पुणे की कप्तानी से हटने से प्रशंसकों को झटका लगा है जिसका सीधा असर टीआरपी पर पड़ेगा। पुणे टीम को भी इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। आज की नीलामी में कई खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला होगा।

TRENDING NOW

भारतीय टीम के साथ विश्व की कई सफल टीमों के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए बेताब रहते हैं। विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक चर्चा में हैं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हैं जो कि इस बार सभी टीमों के निशाने पर होंगे। वहीं बैंगलौर टीम को सबसे बड़ा झटका दिया है मिचेल स्टॉर्क ने, जो टेस्ट क्रिकेट में ध्यान देने के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अब विराट कोहली की नजर स्टोक्स पर रहेगी। साथ ही वह कई युवा खिलाड़ियों को भी खरीदना चाहेंगे। स्टीव स्मिथ के कप्तानी संभालने के बाद मुमकिन है कि पुणे की टीम में कई बदलाव देखने को मिले। इसी बीच पंजाब की टीम भी सहवाग के आने से कुछ बदली बदली नजर आएगी। हालांकि वह टीम में शामिल नहीं है लेकिन लेकिन कार्यकारिणी में उनका पूरा हस्तक्षेप रहेगा। बेन स्टोक्स के साथ इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन और गेंदबाज क्रिस वोक्स भी बड़े खिलाड़ियों के नाम में रहेंगे।