×

सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 208 रनों का विशाल लक्ष्य

धवन,वॉर्नर और विलियमसन ने लगाए अर्धशतक

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 28, 2017 9:42 PM IST

वॉर्नर-धवन की शतकीय साझेदारी  © AFP
वॉर्नर-धवन की शतकीय साझेदारी © AFP

आईपीएल के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 208 रनों का लक्ष्य दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान डेविड वॉर्नर और शिखर धवन की धमाकेदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। शिखर धवन ने 48 गेंद में 77 रनों की पारी खेली और कप्तान वॉर्नर ने 27 गेंद में 51 रन बनाए। केन विलियमसन ने भी नाबाद 54 रन बनाए। पंजाब के लिए कप्तान मैक्सवेल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। मोहित शर्मा को एक विकेट मिला।

पंजाब की खराब गेंदबाजी

TRENDING NOW

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और दोनों बल्लेबाजों ने पावर प्ले में 6 ओवर में 10 के रन रेट से 60 रन जोड़ दिए। पावर प्ले के बाद धवन और वॉर्नर ने स्पिनर्स के खिलाफ हल्ला बोला, करियप्पा, मैक्सवेल और तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह की गेंदों पर धवन-वॉर्नर की जोड़ी ने जमकर रन बनाए। कप्तान वॉर्नर ने 25 गेंद मे अर्धशतक पूरा किया तो वहीं शिखर धवन ने भी अगली ही गेंद पर 31 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए। ये भी पढ़ें- आईपीएल 10, 33वां मैच, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का स्कोरकार्ड

10वें ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को पहली सफलता मिली और हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 51 रन बनाकर मैक्सवेल की फिरकी का शिकार हो गए। धवन और वॉर्नर के बीच 60 गेंदों में 107 रनों की साझेदारी हुई। वॉर्नर गए लेकिन क्रीज पर आए विलियमसन ने धवन के साथ मोर्चा संभाला और रन रेट को बनाए रखा। दोनों के बीच 26 गेंद में 40 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इससे पहले ये जोड़ी खतरनाक बनती मोहित शर्मा ने 15वें ओवर में शिखर धवन को 77 रन पर पैवेलियन भेज दिया। विलियमसन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी जारी रखी और सिर्फ 26 गेंद में 52 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर को 207 रन तक पहुंचा दिया।