×

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने ली 'स्पेशल हैट्रिक' !

ए बी डीविलियर्स को किया लगातार तीसरी बार आउट

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 14, 2017 6:02 PM IST

ए बी डीविलियर्स © AFP
ए बी डीविलियर्स © AFP

ए बी डीविलियर्स ये वो बल्लेबाज है जिसके पास शॉटों की भरमार है, ये वो बल्लेबाज है जो मैदान के चारों ओर छक्के चौकों की बारिश कर सकता है। ए बी डीविलियर्स वो बल्लेबाज हैं जिससे दुनिया का हर गेंदबाज डरता है, लेकिन एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसके आगे डीविलियर्स की भी नहीं चलती। हम बात कर रहे हैं मुंबई के बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या की जिन्होंने एक बार फिर ए बी डीविलियर्स को अपनी फिरकी का शिकार बनाया।

क्रुणाल पांड्या ने डीविलियर्स को तीन मैचों में लगातार तीसरी बार आउट किया। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार (14 अप्रैल) को हुए मुकाबले में डीविलियर्स ने क्रुणाल की गेंद पर चौका लगाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान गेंद हवा में गई और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जबर्दस्त कैच पकड़ डीविलियर्स को पैवेलियन की राह दिखा दी, इस तरह क्रुणाल पांड्या ने तीसरी बार डीविलियर्स का विकेट ले लिया। ये भी देखें-आईपीएल 10, 12वां मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस का स्कोर कार्ड

TRENDING NOW

डीविलियर्स के खिलाफ क्रुणाल पांड्या के आंकड़े बेहद ही शानदार है। क्रुणाल ने डीविलियर्स को अबतक करियर में 21 गेंद फेंकी हैं और उन्होंने सिर्फ 17 रन देकर उन्हें 3 बार आउट किया है। मतलब डीविलियर्स क्रुणाल के खिलाफ 100 के स्ट्राइक रेट से भी रन नहीं बना सके हैं। आपको बता दें क्रुणाल पांड्या की लाइन और लेंथ दोनों ही बेहद शानदार है। क्रुणाल टर्न पर इतना निर्भर नहीं करते लेकिन वो हवा में गेंद की गति बदलते रहते हैं।