×

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने अंपायरों पर साधा निशाना

पूर्व श्रीलंकन खिलाड़ी ने कहा बेहतर होगा अगर अगले मैच में विपक्षी टीम हमारे विकेट गिराए ना कि अंपायर

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 10, 2017 5:39 PM IST

महेला जयवर्धने © Getty Images
महेला जयवर्धने © Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार रात खेले गए मैच में अंपायरों के कुछ फैसलों पर मुंबई इंडियंस टीम के कोच महेला जयवर्धने ने निशाना साधा है। मुंबई इंडियंस की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने स्वयं को अंपायर द्वारा पगबाधा आउट करार दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। इस नाराजगी को लेकर रोहित को मैच रेफरी की ओर से फटकार भी मिली थी। इस मैच में मुंबई की टीम ने कोलकाता को चार विकेट से हराया था और इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।

मैच के बाद अंपायरों पर निशाना साधते हुए मुंबई टीम के कोच महेला ने कहा कि आशा है कि प्रतिद्वंदी टीम विकेट लेने में अधिक मेहनत करेगी न कि अंपायर। महेला ने कहा, “ऐसा होता है। यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। मुझे नहीं लगता कि और कोई ऐसी गलतियां कर सकता है। हमें बदलाव की आशा है कि आगे से प्रतिद्वंदी टीम हमारे विकेट लें न कि अंपायर।”  [ये भी पढ़ें: अंपायर के फैसले का विरोध करने पर रोहित शर्मा को पड़ी फटकार ]

आईपीएल के 10वें संस्करण में अधिकतर भारतीय अंपायर हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अंपायरों की संख्या कम है। पिछले सीजन में हर मैच में एक स्थानीय अंपायर के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंपायर भी शामिल होता था। इस आईपीएल सीजन में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला ने अंपायरों के स्तर पर चिंता जाहिर की लेकिन साथ ही उन्होंने अंपायरों के समर्थन में भी कुछ शब्द कहे।  [ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का पूरा स्कोरकार्ड]

TRENDING NOW

जयवर्धने ने कहा, “यह इस सीजन की शुरुआत है। अंपायरों के लिए भी यह काम आसान नहीं है। आईपीएल एक बड़े स्तर का टूर्नामेंट है और इस पर हर किसी की नजर होती है। इसमें केवल खिलाड़ी ही नहीं, कोचिंग स्टॉफ, टीमें और अंपायर भी आते हैं। आशा है कि आगे बढ़ते हुए इस टूर्नामेंट में अंपायर और भी संजीदगी के साथ काम करेंगे।”