×

सुनील नरेन ने उड़ाई गुजरात लायंस की गेंदबाजी की धज्जियां !

नरेन ने 17 गेंद में 9 चौके और एक छक्का जड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 21, 2017 8:58 PM IST

सुनील नरेन © AFP
सुनील नरेन © AFP

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन वैसे तो अपनी जबर्दस्त फिरकी के लिए जाने जाते हैं लेकिन अब उन्होंने अपने बल्ले से भी धमाल मचाना शुरू कर दिया है। ईडन गार्डन्स में गुजरात लायंस के खिलाफ सुनील नरेन ने विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। सुनील नरेन ने गुजरात लायंस के खिलाफ 17 गेंद में 42 रनों की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट रहा 247.05। सुनील नरेन ने अपनी 42 रन की पारी के दौरान एक भी रन भाग कर नहीं लिया, नरेन ने अपने सभी 42 रन छक्के, चौकों से बनाए। नरेन ने अपनी तूफानी पारी में कुल 9 चौके और एक छक्का लगाया।

कैसे बनाए सुनील नरेन ने रन
सुनील नरेन को कप्तान गौतम गंभीर ने एक बार फिर ओपनिंग पर उतारा, और नरेन ने भी गंभीर को निराश नहीं किया। नरेन ने पहला ओवर फेंकने आए तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के एक ही ओवर में 3 चौके जड़ दिए। नरेन ने प्रवीण कुमार की स्विंग की परवाह किए बिना उनकी दूसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर चौके जमाए। प्रवीण कुमार के बाद चौके खाने का नंबर आया जेम्स फॉकनर का, जिनकी सुनील नरेन ने खूब पिटाई की। सुनील नरेन ने फॉकनर की 6 गेंद में 4 चौके जमाकर सभी को हैरान कर दिया। ये भी पढ़ें- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात लायंस का स्कोरकार्ड

फॉकनर और प्रवीण कुमार के बाद गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने बासिल थंपी को गेंद थमाई लेकिन सुनील नरेन ने उन्हें भी नहीं बख्शा। सुनील नरेन ने बासिल थंपी के ओवर में 2 चौके और एक छक्का जमा दिया। इस तरह सुनील नरेन ने अपनी पहली 15 गेंद में से 10 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया।

TRENDING NOW

सुनील नरेन का विकेट गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने लिया। सुरेश रैना की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में सुनील नरेन मिडविकेट पर जेम्स फॉकनर को कैच दे बैठे। वैसे आपको बता दें सुनील नरेन के 42 रन सिर्फ छक्के और चौकों से बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम था जिन्होंने सिर्फ छक्के-चौकों से 36 रन की पारी खेली थी।