×

IPL-10: फिर चैंपियन बनने की तैयारी में पहला मैच खेलने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहला मैच खेलेंगी सनराइजर्स हैदराबाद

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 5, 2017 8:52 AM IST

2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था आईपीएल खिताब © AFP
2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था आईपीएल खिताब © AFP

आईपीएल के पिछले सीजन के चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐलान कर दिया है कि वो 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल 10 में भी अपना पिछला प्रदर्शन दोहराएंगे। हैदराबाद की टीम को अपना पहला मुकाबला अपने घर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है जिसके लिए वो कड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने बयान दिया, ‘हम आईपीएल के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। प्रैक्टिस कैंप में खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे हैं। हम पहले मैच के लिए तैयार हैं। आरसीबी एक मजबूत टीम है, भले ही विराट कोहली पहले कुछ मुकाबलों में आरीसीबी के लिए ना खेलें लेकिन फिर भी आरसीबी की टीम को कम नहीं आंका जा सकता। आरसीबी के पास मैच विनर्स की भरमार है। मैच काफी कड़ा होगा लेकिन अगर हमारी टीम अपनी ताकत के मुताबिक खेली तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं जैसा कि हमने पिछले सीजन में किया था। ‘

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल आईपीएल खिताब जीता था, उन्होंने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ही मात देकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। बैंगलोर में हुए फाइनल मैच में हैदराबाद की टीम ने कप्तान डेविड वॉर्नर के अर्धशतक(69) और युवराज सिंह(38) और बेन कटिंग(39) की तेज तर्रार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 7 विकेट खोकर 200 रन बना सकी थी। [ये भी पढ़ें-विराट कोहली को स्टंप घोंपना चाहता था एक ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ]


आईपीएल 10 में भी सनराइजर्स हैदराबाद जीत की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक है क्योंकि इस टीम में टी-20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की भरमार है। टीम में डेविड वॉर्नर, युवराज सिंह, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोजेज हेनरिक्स, केन विलियमसन जैसे स्टार बल्लेबाज हैं तो वहीं गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार, क्रिस जॉर्डन, प्रवीण तांबे, आशीष नेहरा जैसे गेंदबाज हैं। इस सीजन में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान भी हैदराबाद के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं क्योंकि राशिद खान मौजूदा वक्त में टी-20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे कप्तान डेविड वॉर्नर की फॉर्म और मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल में ना खेलने की आशंका जरूर हैदराबाद के लिए चिंता का सबब है।