×

दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेइंग इलेवन से 'मैच विनर' खिलाड़ी बाहर

ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस अनफिट होने के चलते प्लेइंग इलेवन में नहीं

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - May 4, 2017 8:18 PM IST

गुजरात लायंस के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता टॉस© BCCI
गुजरात लायंस के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीता टॉस© BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग का 42वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के लिए बेहद ही अहम है क्योंकि इस मैच में जीत से दोनों ही टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रहेगी। इस अहम मुकाबले से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को बड़ा झटका लगा है उसके ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस अनफिट होने के चलते मुकाबले से बाहर हो गए। दिल्ली के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतने के बाद इस खबर की जानकारी दी। दिल्ली ने पहले गेंदबाजी चुनी और उसने टीम में तीन बदलाव किए जिसमें से एक बदलाव क्रिस मॉरिस भी हैं।

क्रिस मॉरिस का दिल्ली की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना गुजरात लायंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं क्योंकि मॉरिस ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से गुजरात को परेशान किया है। गुजरात लायंस का टॉप ऑर्डर दिल्ली के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस के सामने लड़खड़ाता नजर आता है। क्रिस मॉरिस ने गुजरात के कप्तान सुरेश रैना को 17 गेंद में 12 रन देकर 3 बार आउट किया है यही नहीं उन्होंने ब्रैंडन मैक्कलम के खिलाफ 13 गेंद में 17 रन देकर 2 बार उनका विकेट चटकाया है। यही नहीं पिछले सीजन में मॉरिस ने बल्ले से भी गुजरात लायंस के खिलाफ धुआंधार पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 52 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी हालांकि दिल्ली वो मैच एक रन से गंवा बैठी थी। ये भी पढ़ें-दिल्ली डेयरडेविल्स दे सकती है गुजरात लायंस को मात? 

TRENDING NOW

क्रिस मॉरिस इस सीजन में भी अच्छी फॉर्म में हैं। मॉरिस ने इस सीजन में 9 मुकाबलों में 12 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.74 है। बल्ले से भी मॉरिस ने शानदार प्रदर्शन किया है मॉरिस ने 30.80 के औसत से 154 रन बनाए हैं। मॉरिस का स्ट्राइक रेट भी 163.82 का रहा है। ऐसे में उनका गुजरात लायंस के खिलाफ मुकाबले से बाहर होना दिल्ली के लिए किसी झटके से कम नहीं है।