×

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने लगाया अर्धशतक, इस मामले में निकल गए सबसे आगे

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वॉर्नर ने नाबाद 70 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 17, 2017 11:56 PM IST

डेविड वॉर्नर © AFP
डेविड वॉर्नर © AFP

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला एक बार फिर गरजा। डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली। किंग्स इलेवन पंजाब की जबर्दस्त गेंदबाजी के बीच एक ओर जहां हैदराबाद के दूसरे बल्लेबाज आए और पैवेलियन लौटे लेकिन दूसरे छोर पर डेविड वॉर्नर ना सिर्फ टिके रहे बल्कि मौका मिलने पर अपने बल्ले का दम भी दिखाते रहे। वॉर्नर ने किंग्स इलेवन के खिलाफ अर्धशतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए डालते हैं उन पर एक नज़र।

34 वां अर्धशतक: डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर के नाम 34 अर्धशतक हैं और उन्होंने कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा।

लगातार 5वां अर्धशतक: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वॉर्नर ने लगातार 5वां अर्धशतक ठोका। किसी भी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड वॉर्नर के ही नाम है। वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ लगातार 7 अर्धशतक बनाए हैं। ये भी देखें-आईपीएल 10, 19वां मैच, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोरकार्ड

सबसे धीमा अर्धशतक: डेविड वॉर्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 45 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो कि उनके आईपीएल करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है। इससे पहले साल 2011 में वॉर्नर ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 44 गेंद में अर्धशतक लगाया था।

दूसरी बार 20 ओवर खेले: अपने आईपीएल करियर में डेविड वॉर्नर दूसरी बार 20 ओवर तक क्रीज पर टिके रहे। साल 2010 में डेविड वॉर्नर दिल्ली के लिए 20 ओवर तक मैदान पर टिके रहे थे और उन्होंने नाबाद 107 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

आईपीएल में 3000 रन: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नाबाद 70 रन बनाने के साथ ही डेविड वॉर्नर के आईपीएल में 3000 रन पूरे हो गए हैं। डेविड वॉर्नर 3000 रन बनाने वाले तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज हैं। वॉर्नर के अलावा गौतम गंभीर और क्रिस गेल भी ओपनर के तौर पर 3000 रन बना चुके हैं।