×

राशिद खान की गुगली मुझे भी समझ नहीं आती- नमन ओझा

सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर हैं राशिद खान

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - April 25, 2017 7:28 PM IST

विकेटकीपर नमन ओझा © AFP
विकेटकीपर नमन ओझा © AFP

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर और सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान की घूमती गेंदों ने आईपीएल में सभी बल्लेबाजों को परेशान किया हुआ है। विरोधी टीम के बल्लेबाजों को उनकी गुगली से खासा परेशानी होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर नमन ओझा भी शुरुआती मुकाबलों में राशिद खान की गुगली से परेशान रहे।

जी हां इस बात का खुलासा खुद नमन ओझा ने किया, उन्होंने कहा ‘शुरुआती मैचों में मुझे राशिद खान की गेंदों पर खासा परेशानी हुई। अभी भी मुझे थोड़ी दिक्कत होती है राशिद की गेंदों पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। राशिद खान लेग स्पिन और गुगली एक ही एक्शन से करते हैं, दोनों गेंदों में उनकी कलाई लगभग एक जैसी रहती है।’ ये भी पढ़ें: बैंगलोर के खिलाफ जीत का ‘चौका’ लगाएगी हैदराबाद या अपने मैदान पर बाजी मारेगी ‘विराट सेना’ 

TRENDING NOW

नमन ओझा ने ये भी खुलासा किया कि शुरुआती मैचों में राशिद खान उन्हें गुगली गेंद से पहले इशारा करते थे। ओझा ने कहा ‘शुरुआती मैचों में राशिद खान मुझे गुगली डालने से पहले इशारा करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।’ राशिद खान अबतक आईपीएल के 7 मुकाबलों में 10 विकेट ले चुके हैं। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और खासकर गुगली ने सभी बल्लेबाजों को परेशान किया है। राशिद ने स्टीवन स्मिथ, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, ब्रैंडन मैक्कलम, सुरेश रैना जैसे बड़े बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई है जो कि बहुत बड़ी बात है।
आईपीएल 10 में जहां दूसरे गेंदबाजों के खिलाफ रनों की बरसात हो रही है वहीं दूसरी ओर राशिद खान बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। राशिद खान का इकॉनमी रेट सिर्फ सिर्फ 6.96 प्रति ओवर है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट है ये प्रदर्शन राशिद खान ने गुजरात लायंस के खिलाफ किया था। अभी तक तो राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है अब देखना ये है कि क्या राशिद अपने इसी प्रदर्शन को आखिर तक बरकरार रख पाते हैं या नहीं।