×

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 13 गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 44000 रूपये जब्त किए गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 26, 2018 11:23 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच जितने रोमांचक होते जा रहे हैं उसमें सट्टा लगाने वालों की भी सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 44000 रूपये जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें शाहदरा के भीकम सिह कॉलोनी से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए 13 लोगों के पास से 28 मोबाइल फोन और 20 मोबाइल चार्जर भी जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 22 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के नतीजे पर सट्टा लगाया था। वहीं जिले के थाना नगीना में आईपीएल पर सट्टा लगाते हुये 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक मंगलवार रात थाना नगीना व क्राईम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मोहल्ला बिश्नोई सराय से आईपीएल मैच पर हार-जीत का सट्टा लगाते हुए 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

TRENDING NOW

इनमें दीपक, फिरोज, गन्धर्व, नरेश कुमार, रोहित, शमशाद, मुकेश, अलीम, अकरम व फुरकान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से एक एलईडी टीवी, तीन रजिस्टर, 13 मोबाइल फोन व सट्टे के एक लाख 94 हजार रूपये नकद बरामद हुए। इस घटना के संबंध में थाना नगीना में मामला दर्ज किया गया है।