×

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद कप्तान रहाणे ने की जोस बटलर की तारीफ

बटलर की 60 गेंदो पर 95 रनों की नाबाद पारी की मदद से राजस्थान ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 12, 2018 7:12 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 95 रन की पारी खेलकर टीम को अहम जीत दिलाने वाले जोस बटलर की जमकर तारीफ की है। बटलर की इस संघर्षपूर्ण पारी के दम पर राजस्थान ने शुक्रवार रात को अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में चेन्नई को चार विकेट से हरा दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/andrew-tye-becomes-1st-foreign-bowler-to-take-four-wicket-hauls-in-consecutive-matches-in-ipl-711490″][/link-to-post]

रहाणे ने मैच के बाद कहा, “हारे या जीते, ये जरूरी होता है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ दें। ये विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थे लेकिन के कृष्णप्पा गौतम के छक्के टीम के काफी काम आए। मैं नर्वस था लेकिन मैंने अपनी भावनाओं को काबू में रखा।”

TRENDING NOW

कप्तान ने कहा, “जोस की फॉर्म काफी अच्छी चल रही है और वो लगातार ऊपरी क्रम में टीम के लिए अच्छे रन बना रहे हैं, खासकर जिस तरह से इस मैच में उन्होंने स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजी की वो शानदार थी। वो अनुभवी खिलाड़ी हैं और शेन वॉर्न के साथ काफी समय बिता रहे हैं। वो सबसे काफी कुछ सीख रहे हैं, उनकी पारी शानदार थी।”