×

27, 28 जनवरी को बैंगलोर में होगी आईपीएल 2018 की नीलामी

एक फ्रेंचाइजी केवल पांच खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 20, 2017 10:04 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की चर्चा दसवें सीजन के खत्म होने के साथ ही शुरू हो गई थी। इस सीजन में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी, साथ ही दो पुरानी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स भी इस सीजन वापसी कर रही हैं। वैसे इस सीजन होने वाली महा नीलामी को भी लेकर भी दर्शक काफी उत्साहित थे। अब बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर 2018 सीजन की नीलामी की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2018 की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बैंगलौर में आयोजित होंगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-sri-lanka-1st-t20i-preview-and-likely-xis-hosts-look-up-to-test-young-players-while-visitors-seek-revenge-671529″][/link-to-post]

पीटीआई ने एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा है कि, “चूंकि बहुत सारे खिलाड़ी जो कि दूसरी टीमों के लिए खेलते हैं, वो भी इस नीलामी में हिस्सा लेंगे। इसलिए ये महा नीलामी होगा जो बैंगलौर में 27,28 जनवरी को होगी। चूंकि बैंगलौर में पहले की सारी नीलामी हुई हैं इसलिए फ्रेंचाइजियों ने इसे ही चुना।” इस महा नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी का बजट भी 66 करोड़ से बढ़ाकर 80 करोड़ किया जाएगा। नए नियमों के हिसाब से एक टीम केवल पांच खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है।

TRENDING NOW

खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी को रीटेन करने वाली है। वैसे इस बात में कोई शक नहीं है क्योंकि धोनी लंबे समय तक इस टीम के कप्तान रहे हैं और चेन्नई में उनकी पॉपुलैरिटी की कोई सीमा नहीं है। तीन बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस इस बार अपना खिताब बचाने के लिए खेलेगी।