×

मिडिल ऑर्डर बैटसमैन उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतरे: हॉज

किंग्‍स इलेवन पंजाब ने मौजूदा आईपीएल में अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 में जीत मिली जबकि 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 19, 2018 9:20 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच ब्रेड हॉज का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में उनकी टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और गेंदबाजी में भी सिर्फ दो गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार शुरूआत की थी लेकिन वे उसे बरकरार नहीं रख सके।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-heinrich-klaasen-equals-ms-dhoni-robin-uthappa-record-713826″][/link-to-post]

टीम बुधवार को मुंबई इंडियंस से 3 रन के मामूली अंतर से मैच हार गई। प्लेऑफ में बने रहने के लिए उन्हें रविवार को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

हॉज ने कहा,‘मुझे लगता है कि लंबे समय तक लगातार जीतते रहने के मामले में यह प्रतियोगिता काफी कठिन है। हम नए कप्तान के साथ नई टीम हैं। हमने अपनी सफलता और असफलता से काफी कुछ सीखा है।’

चेन्नई के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले हॉज ने कहा,‘मैं यथार्थवादी सोच रखता हूं, हमारा मिडिल ऑर्डर वैसा नहीं चला जैसी उनसे उम्मीदें थी। इसके साथ ही हम कुछ (दो) गेंदबाजों पर बहुत ज्यादा निर्भर करते हैं जो हमें मैच में बनाए रखते हैं।’

TRENDING NOW

पंजाब ने मौजूदा आईपीएल में अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 में जीत मिली जबकि 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 12 प्‍वाइंटस के साथ पंजाब 8 टीमों की प्‍वाइंटस टेबल में 7वें नंबर पर है। उसकी ओर से ओपनर केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल ने कुल 652 रन बनाए हैं।