धोनी ने छक्का मारकर जीता मैच, प्लेऑफ में पहुंचने की पंजाब की उम्मीदों पर फेरा पानी
पंजाब 153 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। चेन्नई ने पांच गेंद बाकी रहते ही ये लक्ष्य बना लिया।
आईपीएल 2018 के 56वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने का तोड़ दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने छक्के के साथ मैच का अंत किया। पंजाब 153 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। चेन्नई ने सुरेश रैना के अर्धशतक की मदद से पांच गेंद बाकी रहते ही ये लक्ष्य बना लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने महज तीन रन के स्कोर पर अंबाती रायडू 1(3) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। दूसरे ओवर में मोहित शर्मा ने उन्हें राहुल चाहर के हाथों कैच आउट कराया। फाफ डु प्लेसिस 14(15) अंकित राजपूत का शिकार बने। क्रिस गेल ने स्लिप में उनका कैच पकड़ा। सुरेश रैना 61(48) अंत तक मैदान पर टिके रहे। टीम को जिताने के बाद ही वो महेंद्र सिंह धोनी के साथ डगआउट में वापस लौटे।
27 के स्कोर पर चेन्नई ने दो विकेट गंवाए। फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद 27 रन के स्कोर पर सैम बिलिंग्स बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर डगआउट लौट गए। पांचवे नंबर पर खेलने आए हरभजन सिंह 19 (22) ने कुछ अच्छे शार्ट दिखाए। वो 11वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। दीपक चाहर 39(20) ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से बड़े शार्ट खेले और टीम को लक्ष्य के करीब लेकर पहुंचे। 115 के स्कोर पर अश्विन ने उन्हें मोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने सात गेंद पर 16 रन बनाकर टीम को जिताया। गेंदबाजी में अंकित राजपूत और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मोहित शर्मा को एक विकेट मिला।
पंजाब की बल्लेबाजी
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-rohit-sharma-and-virat-kohli-had-to-exit-on-bitter-note-714188″][/link-to-post]
किंग्स इलेवन के तीनों (केएल राहुल, क्रिस गेल और एरोन फिंच ) टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज आज फेल रहे। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 3 विकेट 16 रन के कुल योग पर गिर चुके थे। इसमें क्रिस गेल, एरोन फिंच और केएल राहुल के विकेट शामिल थे। गेल को पेसर लुंगी एंगिडी ने खाता भी नहीं खोलने दिया जबकि फिंच 4 रन बनाकर आउट हुए। मौजूदा सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे केएल राहुल 7 रन के निजी योग पर एंगिडी की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने।
मनोज तिवारी ने 30 गेंदों पर 35 रन बनाए। उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर चौथे विकेट पर 60 रन जोड़े। मिलर ने 24 रन बनाए जबकि अक्षर पटेलर ने 14 रन का योगदान दिया। कप्तान आर अश्विन खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। एंगिडी ने एंड्रयू टाई को भी खाता नहीं खोलने दिया। अंकित राजपूत को 2 रन के निजी योग पर शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया।
चेन्नई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज पेसर लुंगी एंगिडी रहे जिन्हेांने अपने चार ओवर के कोटे में 10 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए। शार्दुल ठाकुर और डवेन ब्रावो के खाते में 2-2 विकेट गए।