×

रायडू ने 118वीं पारी में बनाया आईपीएल शतक, फिर भी कोहली से आगे

अंबाती रायडू इस आईपीएल के 12 मैचों में 535 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - May 13, 2018 11:47 PM IST

अंबाती रायडू के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां एडिशन किसी सपने के साकार होने जैसा है। मौजूदा सीजन में इस बल्‍लेबाज ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से खेल रहे रायडू इस समय बल्‍ले से जमकर रन बरसा रहे हैं। हालांकि इस प्रतिभा को सही मायने में परखा है धोनी ने। धोनी ने ही रायडू से इस आईपीएल में पहली बार पारी की शुरुआत कराई और उनका यह फॉर्मूला सफल रहा। रायडू आईपीएल में शतक लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली से आगे निकल गए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-mumbai-indians-rohit-sharma-gets-out-for-zero-again-versus-rajasthan-royals-711914″][/link-to-post]

चेन्‍नई ने आईपीएल के 46वें मुकाबे में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे अंबाती रायडू। रायडू ने 62 गेंदों पर 7 चौकों और 7 छक्‍को की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। इस दौरान रायडू ने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली। रायडू का यह शतक आईपीएल की 118वीं पारी में आया जबकि कोहली को आईपीएल में अपना पहला शतक लगाने के लिए 119 पारी तक इंतजार करना पड़ा था। कोहली ने 120वीं पारी में आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया था।

TRENDING NOW

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से खेल रहे सुरेश रैना ने 88 जबकि मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा ने 71वीं पारी में पहला शतक लगाया था। राजस्‍थान रॉयल्‍स के युवा विकेटकीपर संजू सैमसन ने 50वीं पारी में आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया है। रायडू इस आईपीएल के 12 मैचों में 535 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है।