×

नहीं हुई कोई बहस, पंजाब की टीम के साथ ही रहेंगें सहवाग

किंग्स इलेवन पंजाब को अपना अगला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 12 मई को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 11, 2018 9:17 PM IST

पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 15 रन से मिली हार को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन प्री​ति जिंटा और टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग के बीच कथित कहासुनी की खबरों का फ्रेंचाइजी ने खंडन किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-is-virender-sehwag-going-to-quit-kxip-because-of-spat-with-preity-zinta-711064″][/link-to-post]

मीडिया के एक तबके में सामने आई खबरों में दावा किया गया है कि आठ मई को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के 158 रन के स्कोर का पीछा करने में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों की नाकामी के बाद प्री​ति और सहवाग के बीच कथित तौर पर कहासुनी हुई। खबरों में यह दावा भी किया गया है कि सहवाग अपने काम में प्री​ति की कथित दखलंदाजी से इस कदर नाराज चल रहे हैं कि वह आने वाले दिनों में टीम छोड़ने का फैसला भी कर सकते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से जारी बयान में  कहा गया, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि प्रबंधन प्रक्रिया के तहत हम (और अन्य फ्रेंचाइजी) मैदान पर और इसके बाहर अपनी टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करते हैं।  इससे हमें मैचों के नतीजों के विश्लेषण के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार में मदद मिलती है। इसके पीछे हम सबका साझा मकसद यही है कि हमारे प्रदर्शन में लगातार सुधार हो।’

TRENDING NOW

किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन प्रीति ने सहवाग के साथ उनकी कथित कहासुनी की खबरों को ट्विटर पर व्यक्तिगत तौर पर खारिज किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने ‘फेक न्यूज’ के हैश टैग के साथ किए गए ट्वीट में कहा कि सहवाग के साथ उनकी बातचीत को बेवजह तूल दिया जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब को अपना अगला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 12 मई को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेलना है।