×

IPL 2018: टी20 में बतौर कप्‍तान पांच हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी

बैंगलोर के खिलाफ मैच में धोनी ने 34 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Apr 26, 2018, 08:38 PM (IST)
Edited: Apr 26, 2018, 08:40 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कप्तान के रूप में टी-20 में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। 36 साल के धौनी ने यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 34 गेंदों पर खेली गई 70 रन की नाबाद पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। धौनी यह कीर्तिमान रचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bangladeshs-new-cricket-stadium-may-give-competition-to-kolkatas-eden-gardens-705921″][/link-to-post]

कप्तान धौनी ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के भी उड़ाए। यह पहला मौका है जब उन्होंने आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा सात छक्के लगाए। उन्होंने 2013 के बाद से पहली बार आईपीएल के एक सीजन में दो अर्धशतक बनाए हैं।धौनी ने मैच के बाद कहा कि यह जरूरी है कि आपके दिमाग में हमेशा यह बात रहे कि कितने ओवर बचे हैं और इन डेथ ओवरों में कौन गेंदबाजी करेगा।

TRENDING NOW

धोनी ने मैच के बाद कहा, “बल्लेबाजी के दौरान यह जरूरी है कि हम दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज की मदद करें। दूसरे छोर के बल्‍लेबाज को ये बताया जाए कि गेंदबाज आपकी बल्लेबाजी शैली के खिलाफ कौन सी रणनीति अपना सकता है। एक फिनिशर का काम मैच को फिनिश करने के साथ-साथ अपने साथी बल्लेबाज से  रन बनाने को लेकर लगातार बातचीत करना भी है।”