×

छक्कों के बादशाह धोनी आज तक इस गेंदबाज को IPL में नहीं मार पाए एक भी चौका

सुनील नरेन ने अपने आईपीएल करियर में 91 मैच खेले हैं, जिसमें वो 105 विकेट निकाल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Published: May 03, 2018, 11:47 PM (IST)
Edited: May 04, 2018, 10:16 AM (IST)

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2018 में अबतक खेले नौ मुकाबलों मं 329 रन बना चुके हैं। वो ओरेंज कैप की रेस में मौजूद समय में चौथे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर विराट कोहली, ऋषभ पंत और अंबाती रायडू हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले जा रहे मुकाबले में धोनी ने 25 गेंद पर नाबाद 43 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान धोनी ने चार छक्‍के और एक चौका लगाया, जिसकी मदद से चेन्‍नई ने जीत के लिए कोलकाता को 178 रनों का लक्ष्‍य दिया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/result-of-both-matches-between-delhi-daredavils-rajasthan-royals-in-ipl-2018-comes-from-duckworth-lewis-708243″][/link-to-post]

36 साल की उम्र में जिस तरह से धोनी का बल्‍ला बोल रहा है उसे देखते हुए लगता है कि आईपीएल में शायद ही ऐसा कोई कीर्तिमान बचा होगा या फिर आने वाले दिनों में बचेगा जिसे वो तोड़ने से रह जाएंगे। धोनी ने लगभग सभी गेंदबाजों की बल्‍ले से उनकी गेंद की खूब पिटाई की होगी, लेकिन एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसकी गेंद पर धोनी आजतक छक्‍का तो छोड़ो एक चौका भी नहीं लगा पाए हैं।

जी हां, हम बात कर रहे हैं वेस्‍टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन की। सुनील नरेल अपने आईपीएल करियर में कुल 91 मैच खेल चुके हैं। इन नौ सालों में नरेन का सामना महेंद्र सिंह धोनी से 57 बार हुआ। धोनी आईपीएल में नरेन की कुल 57 गेंद खेल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो नरेन की गेंद पर एक चौका तक नहीं लगा पाए। कोलकाता के खिलाफ मैच में धोनी का सामना सुनील नरेन से पांच बार हुआ, लेकिन धोनी सिंगल डबल रन लेने से ज्‍यादा कुछ और नहीं कर पाए। इस मैच के दौरान उन्‍होंने चार छक्‍के और एक चौके के साथ 43 रन की नाबाद पारी खेली।

TRENDING NOW

सुनील अपने आईपीएल करियर में 91 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्‍होंने 105 विकेट निकाले हैं। मौजूद आईपीएल सीजन में नरेन अबतक खेले नौ मैचों में 10 विकेट निकालकर पर्पल कैप की दौड़ में सातवें नंबर पर हैं। नौ मैचों में 13 विकेट के साथ दिल्‍ली के ट्रेंट बोल्‍ट पहले स्‍थान पर बने हुए हैं।