×

IPL 2018 : धोनी ने हासिल की खास उपलब्धि, बने 6ठे भारतीय

मौजूदा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने 14 मैचों में 446 रन बनाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - May 21, 2018 12:49 AM IST

कैप्‍टन कूल के नाम से पॉपुलर महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 के प्‍लेऑफ में पहुंच चुकी है। धोनी ने मौजूदा सीजन में जो फॉर्म दिखाई है उससे उन्‍होंने अपने पुराने दिनों की याद ताजा कर दी है। इस आईपीएल में जब-जब टीम को धोनी की जरूरत पड़ी वो वहां खरे उतरे। दुनिया के श्रेष्‍ठ मैच फिनिशरों में शुमार धोनी ने रविवार को एक उप‍लब्धि हासिल की। वो ऐसा करने वाले 6ठे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-chris-gayle-wins-heart-after-showing-sportsman-spirit-714258″][/link-to-post]

आईपीएल का 56वां और अंतिम लीग मैच चेन्‍नई और पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे। जवाब में धोनी की टीम ने 5 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया और पंजाब के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया।

धोनी ने इस मैच में 7 गेंदों पर 16 रन बनाए और नॉटआउट रहे। उन्‍होंने इस दौरान आईपीएल में अपने 4,000 रन भी पूरे कर लिए। धोनी के 173 आईपीएल मैचों में अब 4, 007 रन हो गए हैं। पूर्व भारतीय कप्‍तान ने इस दौरान 20 अर्धशतक लगाए हैं।

कोहली हैं टॉप पर

TRENDING NOW

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाजों में विराट कोहली टॉप पर हैं। कोहली ने 163 मैचों में 4,948 रन बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर सुरेश रैना का नाम आता है। रैना ने 174 मैचों में 4,931 रन बनाए हैं। इस लिस्‍ट में रोहित शर्मा 4,493 रन के साथ तीसरे जबकि गौतम गंभीर 4,217 रन के साथ चौथे और रॉबिन उथप्‍पा 4,081 रन के साथ पांचवें स्‍थान पर हैं।