×

आईपीएल 2018: मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा पहला मुकाबला

आईपीएल के 11वें सीजन का फाइनल मैच 27 मई को मुंबई में आयोजित होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 14, 2018 8:39 PM IST

बीसीसीआई ने आज आईपीएल 2018 के मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल के 11वें सीजन का पहला मुकाबला तीन बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और दो साल बाद लीग में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले 6 अप्रैल को वानखेड़े में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल का 11वां सीजन कुल 51 दिन तक चलेगा। सीजन का फाइनल मैच 27 मई को वानखेड़े में ही खेला जाएगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/live-cricket-score-in-hindi-nepal-vs-canada-icc-world-cricket-league-division-2-match-13-686146″][/link-to-post]

दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब अपना पहला मैच 8 अप्रैल को फिरोज शाह कोटला में खेलेंगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का ओपनिंग मैच 8 अप्रैल को रात 8 बजे ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा। राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 अप्रैल को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। मैचों का पूरा शेड्यूल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

TRENDING NOW

वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम और राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम होगा। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब अपने तीन घरेलू मैच इंदौर में खेलेगी और बाकी चार मैच पंजाब टीम को मोहाली में खेलने होंगे। आईपीएल के 11वें सीजन के 12 मैच शाम चार बजे होंगे, वहीं बाकी 48 मैच रात 8 बजे खेले जाएंगे। फाइनल के साथ दोनों क्वालिफायक मैच भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होंगे।