IPL 2018: जोस बटलर ने छक्का मारकर दिलाई राजस्थान की टीम को मुंबई पर जीत
मुंबई ने 20 ओवरों में 168/6 रन बनाए। जवाब में राजस्थान में 28 ओवर में ही मैच जीत लिया।
वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2018 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मेजबान मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया है। टीम की जीत में जाेस बटलर ने 53 गेंदों पर नाबाद 94 रन का अहम योगदान दिया। इस पारी में उन्होंने पांच छक्के और नौ चौके लगाए। मुंबई पर राजस्थान की जीत के साथ अब प्लेऑफ में हैदराबाद के बाद चेन्नई की टीम के पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 168/6 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 18 ओवर में ही मैच जीत लिया। जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में महज नौ रन के स्कोर पर डी आर्सी शार्ट 4(5) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। ई ईशान किशन ने उनका कैच पकड़ा। जिसके बाद लगातार फाॅॅर्म में चल रहे जोस बटलर 94(53) ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 95 रनों की साझेदारी की। टीम के 104 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे 37(36) हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए।
बटलर ने जिसके बाद संजू सैमसन 26(14) के साथ मिलकर 61 रन जोड़े। 18वें ओवर में वो हार्दिक पांड्या की गेंद पर राहुल चाहर के हाथों कैच आउट हुए। हालांकि आउट होने तक वो अपनी टीम को जीत के काफी करीब लेकर आ चुके थे। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जिताया। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
मुंबई की बल्लेबाजी
ओपनर इविन लुईस (60) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-mahendra-singh-dhoni-rates-ambati-rayudu-very-highly-711889″][/link-to-post]
राजस्थान ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई को ओपनर सूर्यकुमार यादव (38) और लुइस ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांडया ने 21 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली जबकि ईशान किशन ने 12 रन का योगदान दिया।
क्रुणाल पांडया तीन रन बनाकर आउट हुए जबकि बेन कटिंग सात गेंदों पर 10 रन पर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने दो-दो जबकि धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट के खाते में एक-एक विकेट आया।