×

IPL 2018: बटलर का 18 गेंदों पर अर्धशतक भी राजस्‍थान को नहीं दिला सका जीत, चार रन से जीती दिल्‍ली

दिल्‍ली की टीम ने 17.1 ओवर में बनाए 196 रन। डकवर्थ लुईस नियम से राजस्‍थान को जीत के लिए मिला 12 ओवरों में 151 का लक्ष्‍य।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 3, 2018 4:04 PM IST

बारिश से प्रभावित आईपीएल के 32वें मुकाबले में दिल्‍ली डेयरडेविलस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स का चार रनों से हरा दिया। दिल्‍ली ने 17.1 ओवर में 196 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम से राजस्‍थान को जीत के लिए 12 की औसत से 12 ओवरों में 151 का लक्ष्‍य मिला। जोस बटलर  ने महज 18 गेंद पर अर्धशतक बना राजस्‍थान को अच्‍छी शुरुआत दिलाई, लेकिन अंत में दिल्‍ली ये मैच जीतने में कामयाब रही।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mark-waugh-death-over-bowling-main-reason-for-rcbs-defeats-in-ipl-2018-708034″][/link-to-post]

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान पहले विकेट के लिए जोस बटलर और डी आर्सी शार्ट ने राजस्‍थान को अच्‍छी शुरुआत दी है। दोनों ने साथ मिलकर 82 रन की पार्टनरशिप की। बटलर ने महज 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद वो रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। नौवें आवार में टीम के 92 के स्‍कोर पर तीसरे नंबर पर खेलने आए संजू सैमसन 3(5) ट्रेंट बोल्‍ट की गेंद पर कॉलिन मुनरो के हाथों कैच आउट हुए। इसी ओवर में टीम के 100 के स्‍कोर पर बेन स्‍टोक्‍स 1(2) भी सस्‍ते में अपना विकेट गंवाकर चलते बने। अवेश ने स्‍टोक्‍स का कैच पकड़ा। सलामी बल्‍लेबाज डी आर्सी शार्ट 44(25) को 10वें ओवर में ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आउट किया। अवेश खान ने उनका कैच पकड़ा। टीम के 141 के स्‍कोर पर राहुल त्रिपाठी 9(8) रन लेने के चक्‍कर में बोल्‍ट के हाथों रन आउट हो गए। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्‍ट को दो और अमित मिश्रा और ग्‍लेन मैक्‍सवेल को एक-एक विकेट मिला।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-wonder-boy-prithvi-shaw-surprising-everyone-in-ipl-708037″][/link-to-post]

दिल्‍ली की बल्‍लेबाजी

दिल्‍ली की तरफ से खेलने आए सलामी बल्‍लेबाज कॉलिन मुनरो पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। धवल कुलकर्णी ने उन्‍हें जॉस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। जिसके बाद दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने कप्‍तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 73 रन जोड़े। पृथ्‍वी शॉ 47(25) ने अपनी पारी में चार छक्‍के और चार चौके लगाए। जिसके बाद श्रेयस गोपाल ने अपनी ही गेंद पर पृथ्‍वी शॉ को कैच आउट कर चलता किया। चौथे नंबर पर खेलने आए ऋषभ पंत 69(29) ने कप्‍तान श्रेयस अय्यर 50(35) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ही खिलाड़ियों ने तेजी से रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच अहम 94 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर में जयदवे उनादकट ने अय्यर को आउट किया। राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच पकड़ा। इसी ओवर में टीम के 172 के स्‍कोर पर पंत भी कैच आउट हो गए। बाउंड्री लाइन पर बेन स्‍टोक्‍स ने उनका कैच पकड़ा।

17वें ओवर में विजय शंकर 17(6) जयदेव उनादकट की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट हुए। ग्‍लेन मैक्‍सवेल 5(5) इस मैच में भी फ्लॉप रहे। जाफरा आर्चर ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। मैक्‍सवेल के आउट होते ही बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद खेल रोकना पड़ा। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट ने तीन और धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस अय्यर को एक-एक विकेट मिला।

टॉस रिपोर्ट:  राजस्‍थान रॉयल्‍स ने टॉस जीतकर दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को पहले बल्‍लेबाजी करने का मौका दिया है। राजस्‍थान की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। डीआरसी शोर्ट को ईश सोढ़ी की जगह टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा श्रेयस गोपाल को भी प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। दिल्‍ली ने राहुल तेवतिया की जगह स्पिनर शाहबाज नदीम को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

दिल्ली डेयरडेविल्स (प्‍लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

राजस्‍थान रॉयल्‍स (प्‍लेइंग इलेवन):  अजिंक्‍य रहाणे (कप्‍तान), डी आर्सी शोर्ट, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर (विकेटकीपर), के गौथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।

TRENDING NOW

पिच रिपोर्ट: पिच पर दरारे हैं, लेकिन ये दरारे ज्‍यादा बड़ी नहीं हैं। ये पिच गेंदबाजी के लिए अच्‍छी मानी जाती है। दिल्‍ली में आज शाम को आंधी आई है, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है। रात के वक्‍त ड्यू फैक्‍टर काम करेगा। इस पिच पर 150 से 160 रन बन सकते हैं।