×

आईपीएल 2018: रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीता; किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेंगे विराट कोहली

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेल रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - April 13, 2018 7:44 PM IST

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के आठवें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बैंगलोर टीम इस सीजन पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है। आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहला मैच हार चुकी है, वहीं पंजाब ने अपने पहली लीग मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: ब्रैंडन मैक्कलम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, वाशिंगटन सुंदर, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, एरन फिंच, युवराज सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाइ, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान।

TRENDING NOW

बैंगलोर के मैदान पर पहला मैच खेला जा रहा है इसलिए पिच के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। वैसे इस छोटी बाउंड्री वाले मैदान को बल्लेबाजों के लिए मददगार कहा जा सकता है। हालांकि आरसीबी के गेंदबाजों को यहां गेंदबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव है। देखना होगा क्या युजवेंद्र चहल के अनुमान के मुताबिक इस मैदान पर 200 से ज्यादा का स्कोर बनता है या नहीं।